अपडेटेड 6 December 2022 at 22:20 IST

'ये नहीं होते तो...', Khakee The Bihar Chapter की सफलता के बाद एक्टर करण टाकर ने IPS अमित लोढ़ा के संग शेयर की तस्वीर, लिखा भावुक नोट

Khakee The Bihar Chapter: पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नीरज पांडे निर्देशित वेबसीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर की चारों तरफ चर्चा है।

Follow : Google News Icon  
PC: Insta/Karan Tacker
PC: Insta/Karan Tacker | Image: self

Khakee: The Bihar Chapter: पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नीरज पांडे निर्देशित वेबसीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर की चारों तरफ चर्चा है। आईपीएस अमित लोढ़ा का किरदार निभाने वाले एक्टर करण टाकर (Karan Tacker) की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच करण टाकर ने 'खाकी' की सफलता के बाद सुपर कॉप अमित लोढ़ा संग अपनी तस्वीर पोस्ट की है और साथ ही एक भावुक नोट लिखा है। 

खाकी: द बिहार चैप्टर में अपनी ऐक्टिंग से दिल जीतने वाले अभिनेता करण टाकर ने पोस्ट के जरिए कहा कि ''मैं इस पल उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने इसे संभव बनाया। अगर उन्होंने ये संघर्ष नहीं की होती तो हमारे पास बताने के लिए कहानी नहीं होती। आईपीएस अमित लोढ़ा, आपके प्रयासों के लिए, आपने जो जीवन जिया, उसके लिए धन्यवाद, कि मुझे सेल्युलाइड पर इसका अनुकरण करने को मिला। न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक नागरिक के रूप में भी, जो वर्दी में आप जैसे पुरुषों और महिलाओं के कारण सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं हमेशा आपका ऋणी हूं, जय हिंद।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Tacker (@karantacker)

खाकी: द बिहार चैप्टर में क्या है खास? 

बिहार के राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर पहले भी गंगाजल, रंगबाज-3 और महारानी जैसी मूवी और वेबसीरीज दर्शकों के बीच धमाल मचा चुकी है। लेकिन खाकी: द बिहार चैप्टर बाकी से कैसे अलग है, तो आपको बता दें कि खाकी एक ऐसे गैंगस्टर चंदन महतो की कहानी है, जो पहले एक डीजल चोर चंदनवा से धीरे-धीरे बिहार के आपराधिक जगत का किंग बन गया। कहानी में IPS अमित लोढ़ा का स्ट्रगल भी है, जो राजनीति के चंगुल में फंसते और निकलते हैं।

amit lodha

यह भी पढ़ें: Khakee: The Bihar Chapter में 'मीता देवी' का रोल करने वाली Aishwarya Sushmita रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट | See Pics

Advertisement

किसने किया कैसा काम?

बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेबसीरीज का डायरेक्शन लाजवाब है। हालांकि कुछ जगहों पर सीन 2006 के पहले के बिहार को सही से नहीं दिखा पाते। बाकी सीरीज का लोकेशन और राइटिंग शानदार है। चंदन महतो के रूप में अविनाश तिवारी और अमित लोढ़ा के रूप में करन टैकर ने शानदार काम किया है। रवि किशन का अभ्युदय सिंह के रूप में किरदार छोटा लेकिन बेहद प्रभावी है। इसके अलावा मुक्तेश्वर चौबे के रूप में IG आशुतोष राणा जब भी स्क्रीन पर आते हैं, हमारे चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है। उनके डायलॉग दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा अमित सरना ने च्यवनप्राश साहू और उनकी पत्नी मीता के रोल में ऐश्वर्या सुष्मिता ने शानदार काम किया है। साथ ही अनूप सोनी, अभिमन्यु सिंह और निकिता दत्ता ने भी शानदार अभिनय किया है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 December 2022 at 22:20 IST