sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 10:00 IST, February 1st 2025

करण टैकर 'भय' में निभाएंगे पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की भूमिका

अमेजन एमएक्स प्लेयर के आगामी शो 'भय' में मुख्य भूमिका के लिए करण टैकर को चुना गया है। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में वह गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

karan tacker bhay
karan tacker in bhay | Image: X

अमेजन एमएक्स प्लेयर के आगामी शो 'भय' में मुख्य भूमिका के लिए करण टैकर को चुना गया है। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में वह गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

शो 'भय' भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर 7 जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। बताया गया था कि उनकी मौत दम घुटने हुई थी।

गौरव तिवारी के किरदार को लेकर करण टैकर ने कहा, "मैं गौरव तिवारी के किरदार में ढलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे करियर का सबसे गहरा और खुशियों से भरा अनुभव रहा है। उनका जीवन विज्ञान और आध्यात्मिकता, विश्वास और संदेह का बेहतरीन मिश्रण था, और उनका इस विचार ने कि 'ज्ञान भय को खत्म करता है', मुझे इस शो को करने के लिए प्रेरित किया। 'भय' अज्ञात की खोज है और एक ऐसे इंसान को श्रद्धांजलि है, जिसने खुद को आम समझ से परे रहस्यों को उजागर करने और लोगों की मदद करने के लिए समर्पित कर दिया। इस कहानी को जीवंत करना रोमांचक और विनम्र दोनों रहा है। मैं दर्शकों के साथ इस रोमांचक यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

'भय' में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं।

उल्लेखनीय है कि करण टैकर ने हाल ही में मुंबई में कोल्डप्ले के एक शो में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। एक फोटो में उन्हें अपनी उंगलियों से दिल बनाते हुए देखा गया है, जबकि दूसरी फोटो में वह मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइटिंग को कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अभिनेता ने कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के प्रदर्शन का एक शानदार वीडियो भी शेयर किया। करण टैकर ने कैप्शन में लिखा, "कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से अब भी उबर नहीं पाया हूं।"

ये भी पढे़ंः सैफ मामले से 'बर्बाद' हुई इस आदमी की जिंदगी! शादी टूटी, नौकरी भी छूटी; अब मदद के लिए आगे आया ये शख्स

अपडेटेड 10:00 IST, February 1st 2025