अपडेटेड 27 December 2025 at 17:03 IST
Stranger Things 5 Volume 2: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में Kajol ने किया कैमियो? ‘वेकना’ को चखाया मजा! सच्चाई कर देगी हैरान
Kajol Cameo in Stranger Things 5: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ के सीजन 5 के पार्ट 2 के तीन एपिसोड कल ही रिलीज हुए हैं। कहा जा रहा है कि काजोल ने सीरीज में कैमियो किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kajol Cameo in Stranger Things 5: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ खत्म होने वाला है। उसके आखिरी सीजन 5 के पार्ट 2 के तीन एपिसोड कल ही रिलीज हुए हैं। एक एपिसोड अभी बचा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें बॉलीवुड स्टार काजोल को 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ के विलेन वेकना से मुकाबला करते देखा जा रहा है।
डफर ब्रदर्स ने वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ का निर्माण किया है। ये एक अमेरिकी सीरीज है जिसमें मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, नोआ श्नैप, कालेब मैकलॉघलिन और गेटन मैटराज्जो ने अहम रोल निभाया है। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके सीजन 5 पार्ट 2 में काजोल को भी कैमियो करते देखा गया।
'स्ट्रेंजर थिंग्स’ में काजोल ने किया कैमियो?
'स्ट्रेंजर थिंग्स’ दुनियाभर में काफी पॉपुलर है जिसने व्यूअरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। चूंकि इसका केवल एक ही एपिसोड बचा है तो फैंस काफी उदास हो रहे हैं। इस बीच, मेकर्स ने न्यू ईयर से पहले आखिरी सीजन के तीन एपिसोड रिलीज किए जिसके कई सीन्स सोशल मीडिया पर पहले ही ट्रेंड में छाए हुए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में काजोल को वेकना से भिड़ते हुए देखा जा सकता है।
इस छोटी सी वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कैसे काजोल ने कथित तौर पर वेकना को धोबी पछाड़ दिया और उसे घसीटते हुए ले जा रही हैं। एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा- "अभी 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2 से इस सीन को देखा, काजोल ने क्या कमाल काम किया है"।
Advertisement
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में काजोल के ’कैमियो' का सच
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काजोल और वेकना की लड़ाई के ढेर सारे वीडियो वायरल होने लगे। हालांकि, इनका सच क्या है, चलिए जान लेते हैं। दरअसल, ये पूरी तरह से नकली है। ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में काजोल ने कैमियो नहीं किया है। ये सीन एक्ट्रेस की हॉरर फिल्म ’मां' से लिया गया है और वो जिस राक्षस का सामना करती है, उसे देख लोगों का कहना है कि ये 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ के वेकना जैसा लग रहा है। तो काजोल के 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ में दिखने की खबरें पूरी तरह फर्जी हैं।
ये भी पढे़ंः धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी-बॉबी का बड़ा फैसला, पिता की याद में रखेंगे उनकी आखिरी फिल्म Ikkis की स्पेशल स्क्रीनिंग
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 17:03 IST