अपडेटेड 2 June 2024 at 11:32 IST
Panchayat: वही शिव मंदिर, वही टंकी...फुलेरा देखने बलिया मत पहुंच जाना, इस गांव में हुई है शूटिंग
Panchayat Phulera Village: ‘पंचायत' में यूपी के बलिया जिले का फुलेरा गांव दिखाया गया है। हालांकि, बलिया में ऐसा कोई गांव है ही नहीं, ना ही यहां शूटिंग हुई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Panchayat Phulera Village: सोशल मीडिया पर इस समय ‘पंचायत 3’ की ही चर्चा है। फैंस TVF की इस सीरीज के बारे में सबकुछ जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का फुलेरा गांव दिखाया गया है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि बलिया में ऐसा कोई गांव है ही नहीं और ना ही ये शूटिंग यूपी में हुई है।
फुलेरा राजस्थान में है लेकिन यहां भी वेब सीरीज ‘पंचायत’ की शूटिंग नहीं हुई है। ‘पंचायत’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में हुई है और इस गांव का नाम है- महोदिया (Mahodiya Village)। बता दें कि इसी गांव में किरण राव की हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ की शूटिंग हुई थी जो इस समय नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है।
फुलेरा नहीं, इस गांव में हुई है ‘पंचायत’ की शूटिंग
जो भी ‘पंचायत’ सीरीज देख रहा है, उसे ये गांव काफी लुभा रहा है। यहां का मंदिर हो या पानी की टंकी… फैंस अब फुलेरा गांव का दौरा करने के लिए भी तैयार हो गए हैं लेकिन बलिया में ऐसा कोई गांव है ही नहीं। फुलेरा का आनंद उठाने के लिए आपको मध्य प्रदेश जाना होगा।
एमपी टूरिज्म ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। उसने बताया कि जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज के ज्यादातर सीन्स महोदिया गांव में शूट किए गए हैं। ये गांव भोपाल से 48 किमी और इंदौर से 153 किमी की दूरी पर बताया जा रहा है जो अब ‘पंचायत’ सीरीज के बाद चर्चा में आ गया है।
Advertisement
साफ सफाई के लिए मशहूर है महोदिया गांव
इसका मतलब है कि जो सचिव कार्यालय, पानी की टंकी, प्राचीन शिव मंदिर, प्रधान जी का घर आपने ‘पंचायत’ वेब सीरीज में देखा था, वो सब असल में है और महोदिया गांव के लोग इसे रोज देखते हैं। अगर आप भी महोदिया गांव आकर ‘पंचायत’ सीरीज का फील लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर समय अक्टूबर से मार्च महीने के बीच रहेगा जब गर्मी कम होगी और आप आराम से गांव घूम सकते हैं। यहां घूमने के लिए शिव मंदिर, महोदिया लेक और लोकल मार्केट है।
इसके अलावा, ये भी जानना जरूरी है कि कैसे ‘पंचायत’ वेब सीरीज की ही तरह, महोदिया गांव की सरपंच भी एक महिला ही है। 5000 की आबादी वाला ये गांव अपनी साफ सफाई के लिए जाना जाता है और यहां लोग ज्यादातर खेती बाड़ी ही करते हैं। अब ‘पंचायत’ का चौथा सीजन भी आने वाला है जो इसी गांव में शूट किया जाएगा।
Advertisement
(images- IMDb)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 11:32 IST