अपडेटेड 2 January 2024 at 12:55 IST
नए साल के पहले महीने में मिलेगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज
January 2024 OTT Release: नए साल के पहले ही महीने में आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई नई फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

January 2023 OTT Release: जैसा कि नया साल 2024 शुरू हो चुका है। ये साल आपके लिए कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहा है। इतना ही नहीं साल के पहले ही महीने जनवरी में आपको एंटरटेमेंट का डबल डोज मिलने वाला है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- आ गया है नया साल
- पहले ही महीने में मिलेगा बंपर एंटरटेनमेंट
- ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज
जी हां, जनवरी 2024 में कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं जनवरी में रिलीज होने वाली इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में।
जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
एनिमल
बीते साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'एनिमल' का खूब बोलबाला रहा। ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब आप इसे 26 जनवरी से जी5 पर देख पाएंगे।
Advertisement
किलर सूप
एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'किलर सूप' 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। अगर आपको सस्पेंस पसंद है तो आपको ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
Advertisement
सैम बहादुर
पिछले साल एक दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'सैम बहादुर' 26 जनवरी के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको एक्टर विक्की कौशल मेजर सैम मानेक्शॉ का दमदार किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
कर्मा कॉलिंग
बॉलीवुड अदाकार रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
दो पत्ती
कृति सेनन और काजोल स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी महीने रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 12:55 IST