अपडेटेड 7 July 2025 at 21:28 IST
क्या हॉन्टेड है Panchayat का गांव फुलेरा? हर बार शूटिंग में ट्रैक्टर लेकर आता है एक आदमी, ‘सचिव जी’ ने बताया दिलचस्प किस्सा
Jitendra Kumar of Panchayat: 'पंचायत' में सचिव अभिषेक त्रिपाठी का रोल करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैसे जिस गांव में शूटिंग हुई थी, वहां काफी शांति है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jitendra Kumar of Panchayat: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन को लेकर खबरों में बनी हुई है। ‘पंचायत 4’ को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का फुलेरा गांव दिखाया गया है लेकिन असल में शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में महोदिया गांव में हुई है। अब ‘सचिव जी’ का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार ने शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
जितेंद्र कुमार के एक साल पुराने इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो महोदिया गांव में शूट करने के दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे शुरू में उन्हें लगता था कि ये गांव भूतिया यानि हॉन्टेड तो नहीं है।
भूतिया गांव में हुई है ‘पंचायत’ की शूटिंग?
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव अभिषेक त्रिपाठी का रोल करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैसे जिस गांव में शूटिंग हुई थी, वहां काफी शांति है और वहां के लोग भी काफी सपोर्टिव रहे हैं। उनके मुताबिक, “गांव में लोग बहुत कम हैं। युवा शहर चले गए, तो केवल बच्चे या बुजुर्ग ही दिखते हैं। सीजन 1 की शूटिंग में मैंने पूछा भी था कि लोग कहां हैं, ये गांव भूतिया है क्या? तब बताया गया कि ये गांव भूतिया नहीं है। असल में बहुत लोग काम के सिलसिले में शहर चले गए हैं तो बेहद कम लोग हैं”।
उन्होंने आगे कहा कि ‘पहले सीजन की शूटिंग के दौरान गांववालों में बड़ी उत्सुकता थी जानने की कि ये 100-150 लोग कौन हैं, गांव में क्या शूट कर रहे हैं लेकिन अब वो कंफर्टेबल हो चुके हैं। उन्हें पता है कि हां ये लोग हर साल आते हैं और शूट करते हैं। वो अपने स्पेस में रहते हैं और हमें भी डिस्टर्ब नहीं करते’।
Advertisement
कौन हैं पंचायत का ‘रियल लाइफ बनराकस’?
इतना ही नहीं, जितेंद्र कुमार ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि ‘गांव में एक आदमी था जिसे शायद पंचायत की टीम से कुछ दिक्कत है। उसे पता भी है कि जैसे ही एक्शन बोलेंगे, वो अपना ट्रैक्टर लेकर चारों तरफ चलाएगा। फिर हम इंतजार करते हैं कि इन्हें शांत होने दो, फिर हम शूट करेंगे’। जैसे ही एक्टर की ये क्लिप वायरल हुई, लोग कमेंट सेक्शन में जाकर मजेदार रिएक्शन देने लगे। एक ने ये भी लिखा कि ‘ट्रैक्टर चलाने वाला ही रियल लाइफ बनराकस है’।
ये भी पढे़ंः Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 सालों में कितनी बदली तुलसी? सेट से सामने आया स्मृति ईरानी का पहला लुक
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 21:28 IST