अपडेटेड 16 December 2023 at 18:35 IST
Indian Police Force: कॉप बन छाए सिद्धार्थ, टीजर देख फैंस बोले- अब OTT पर टूटेंगे सभी रिकॉर्ड...
सीरीज का टीजर शानदार हैं और कॉप रोल में लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। टीजर को देख सीरीज के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Indian Police Force Teaser: कॉप यूनिवर्स से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के बाद अब रोहित शेट्टी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने को भी तैयार हैं। आज (16 दिसंबर) उनकी पहली वेब सीरीज द इंडियन फोर्स का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक अग्निहोत्री समेत कई सितारे एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- सिद्धार्थ की वेब सीरीज का दमदार टीजर आउट
- टीजर देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
- जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी ये सीरीज?
सीरीज का टीजर फैंस को काफी पसंद आया है। लोग इसे अब तक का बेस्ट टीजर बताते नजर आ रहे हैं।
टीजर में क्या दिखाया गया?
सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा कबीर मलिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत एक के बाद एक कई धमाकों से होती है, जिससे पूरा शहर दहल उठता है। आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं, जो लोगों को बचाने के लिए जी-जान लगा देते हैं। टीजर के एक सीन में विवेक को अपने हाथों में टाइम बम लिए सोचते देखा जा सकता है। तो वहीं टीजर के लास्ट सीन में सिद्धार्थ के सामने एक बच्च खड़ा नजर आता है जो सुसाइड बॉम्बर हो सकता है।
टीजर पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म का टीजर शानदार हैं और कॉप रोल में लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। टीजर को देख सीरीज के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई।
Advertisement
एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, "इंडियन पुलिस फोर्स का टीजर गेम-चेंजर है!" दूसरे यूजर ने टीजर की तारीफ करते हुए लिखा, "कॉप के रूप में सिड से बेहतर कोई नहीं दिख सकता। जब एक्शन की बात आती है तो रोहित शेट्टी सभी निर्देशकों के बाप हैं। इंडियन पुलिस फोर्स OTT पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।"
सिद्धार्थ रखेंगे ओटीटी की दुनिया में कदम
बता दें कि ये सीरीज 19 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियम होने को तैयार है। सीरीज के पहले सीजन में सात एपिसोड होंगे। इस सीरीज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर अपना डेब्यू करेंगे। वहीं रोहित शेट्टी की भी ओटीटी पर ये पहली वेब सीरीज है, जिसका वो निर्देशन कर रहे हैं। इसमें श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि, ललित परिमू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 December 2023 at 18:35 IST