अपडेटेड 6 May 2024 at 08:05 IST

बॉयफ्रेंड मरा, ये मुस्कुरा रही…हीरामंडी को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई भंसाली की भांजी, उठाया बड़ा कदम

Sharmin Segal Trolled: शर्मिन सेगल ने वैसे तो सालों पहले फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन सुर्खियों में वह अब ‘हीरामंडी’ के जरिए आई हैं।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Leela Bhansali niece Sharmin Segal
संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल | Image: @sharminsegal/instagram

Sharmin Segal Trolled: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) हर बार अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) से OTT की दुनिया में कदम रखा है और आते ही तहलका मचा दिया। सीरीज में उनकी भांजी शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) ने भी अहम किरदार निभाया है जिन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है।

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। आठ एपिसोड की इस वेब सीरीज में आजादी से पहले की कहानी दिखाई गई है जो लाहौर के हीरामंडी की तवायफों और नवाबों को लेकर बनी है। इस शो में शर्मिन सेगल ने मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) की बेटी आलमजेब का रोल निभाया था।

क्यों ट्रोल हो रहीं संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल?

शर्मिन सेगल ने वैसे तो सालों पहले फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन सुर्खियों में वह अब ‘हीरामंडी’ के जरिए आई हैं। सीरीज में जहां फैंस मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों की अदाओं के दीवाने हो गए हैं, वहीं कई लोग शर्मिन की एक्टिंग देख निराश हो गए हैं। लोगों का कहना है कि कोई कैसे पूरी सीरीज एक ही एक्सप्रेशन के साथ निकाल सकता है।

दर्शक लगातार सोशल मीडिया के जरिए संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल को ट्रोल कर रहे हैं। फैंस ने उनकी एक्टिंग की खूब आलोचना की है और कुछ का तो ये भी कहना है कि भंसाली की भांजी होने की वजह से ही उन्हें रोल मिला है। एक यूजर ने नोटिस किया कि कैसे सीरीज में अपने बॉयफ्रेंड के मरने पर भी उनका स्माइलिंग एक्सप्रेशन था। 

Advertisement

लगता है कि अब इन ट्रोल्स से खुद शर्मिन भी तंग आ चुकी हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बड़ा कदम उठाया है।

ट्रोलिंग से परेशान शर्मिन सेगल ने उठाया बड़ा कदम

शर्मिन ने अपने इंस्टा पर कई पोस्ट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। ‘हीरामंडी’ की रिलीज के बाद से ही लोग उनका काफी मजाक उड़ा रहे थे और उनके पोस्ट पर भद्दे भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। लगता है कि अब इन्हीं कमेंट्स से बचने के लिए उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने मामा संजय लीला भंसाली के साथ एक फोटो शेयर की थी लेकिन उस पोस्ट को लेकर उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर दिया। ऐसा ही उन्होंने अपने और कुछ पोस्ट के साथ भी किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः क्या आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ा अनन्या पांडे का दिल? ब्रेकअप की अफवाहों के बीच पोस्ट वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 08:05 IST