अपडेटेड 14 March 2024 at 22:13 IST
हत्याओं की सुलझेगी गुत्थी, हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' की पहली झलक आई सामने; डिटेल्स
Inspector Rishi: नवीन चंद्रा, कन्ना रवि अभिनीत तमिल सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' में ऋषि कई अजीबोगरीब हत्याओं की जांच में चुनौतियों का सामना करेंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Inspector Rishi Series: आगामी तमिल स्ट्रीमिंग सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' में इंस्पेक्टर ऋषि नंदन हत्याओं की गुत्थी सुलझाते हुए कई रहस्यों से पर्दा उठाते दिखेंगे।
नवीन चंद्रा, कन्ना रवि अभिनीत तमिल सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' में ऋषि कई अजीबोगरीब हत्याओं की जांच में चुनौतियों का सामना करेंगे।
हॉरर-क्राइम-ड्रामा नंदिनी जेएस द्वारा बनाया गया है, और इसमें वीरा सिम्हा रेड्डी' के लिए मशहूर नवीन चंद्र शामिल हैं।
इसमें मालिनी जीवनरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारवेल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Advertisement
सीरीज के बारे में बात करते हुए नंदिनी जेएस ने कहा, “एक निर्माता के रूप में ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ पर काम करना एक बेहद संतुष्टिदायक अनुभव रहा है और मैं इस सहयोग के लिए आभारी हूं। पुलिस प्रक्रिया को डरावनी और रहस्यमयी चीजों के साथ जोड़ने से मुझे कहानी कहने के नए आयामों का पता लगाने का मौका मिला है।"
उन्होंने कहा, "नवीन चंद्रा, कन्ना रवि, मालिनी जीवनरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल, कुमारवेल सहित अन्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने इसे पर्दे पर बखूबी उतारा है।"
Advertisement
10 एपिसोड वाली यह सीरीज 29 मार्च को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 22:13 IST