अपडेटेड 14 October 2023 at 12:09 IST

नया चैप्टर लेकर फिर लौट रहे Aspirants, जानिए कब और कहां रिलीज होगा दूसरा सीजन

Aspirants Season 2: 2021 में इसका पहला सीजन आया था जिसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं की जर्नी दिखाई गई थी। अब जल्द नया सीजन रिलीज हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Aspirants Season 2

IMAGE- @PrimeVideoIN/X
Aspirants Season 2 IMAGE- @PrimeVideoIN/X | Image: self

Aspirants Season 2: इंडियन वेब सीरीज की दुनिया में 'एस्पिरेंट्स' की एक अलग ही जगह है। द वायरल फीवर (TVF) 2021 में इसका पहला सीजन लेकर आया था जिसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं की जर्नी दिखाई गई थी। हर उम्र के लोग इस सीरीज के साथ कनेक्ट कर पाए थे। अब इसके दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • जल्द आएगा 'एस्पिरेंट्स' का दूसरा सीजन
  • अमेजन प्राइम वीडियो ने किया रिलीज डेट का ऐलान
  • किस बारे में है 'एस्पिरेंट्स'?

जल्द आएगा 'एस्पिरेंट्स' का दूसरा सीजन

'परमानेंट रूममेट्स' के बाद TVF की एक और मोस्ट अवेटिड सीरीज का अगला सीजन आने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को आखिरवार वो खबर सुना दी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उसने बताया कि 'एस्पिरेंट्स' का जल्द दूसरा सीजन आने वाला है। साथ ही, उसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है।

पहले पार्ट की सुपर सक्सेस के बाद दूसरे पार्ट का सबको इंतजार है। फैंस के इसी इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने खुलासा किया है कि 'एस्पिरेंट्स' का दूसरा सीजन 25 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। सीरीज के पोस्टर में उसके मुख्य कलाकार नवीन कस्तूरिया देखे जा सकते हैं। 

Advertisement

किस बारे में है 'एस्पिरेंट्स'?

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं की कहानी को पहली बार इस तरह पर्दे पर उतारा गया है। आंखों में हजारों सपने लेकर लोग अपना घरवार छोड़कर एग्जाम की तैयारी करने के लिए दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं। तैयारी करते समय वह किन-किन चुनौतियों से गुजरते हैं, इसे बखूबी इस सीरीज में दिखाया गया है। 'एस्पिरेंट्स' का एक-एक किरदार आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। ऐसे में दूसरे सीजन की खबर ने उनका एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ा दिया है।

TVF द्वारा निर्मित और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे अहम रोल में नजर आए थे। दूसरा सीजन दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Permanent Roommates: अपनी क्यूट केमिस्ट्री से सबको लुभाने लौट रहे मिकेश-तान्या, इस दिन रिलीज होगा नया सीजन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2023 at 12:05 IST