अपडेटेड 27 January 2024 at 10:26 IST

'सैम बहादुर' के साथ-साथ वीकेंड पर देख डालें ये फिल्में और सीरीज, इन OTT प्लेटफॉर्म पर करें बिंज वॉच

OTT Movies and Web Series: अगर आप इस वीकेंड घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही ये फिल्में और सीरीज बिंज वॉच कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sam Bahadur
फिल्म 'सैम बहादुर' | Image: IMDB

OTT: वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग घर पर रहना पसंद करते हैं। हालांकि घर में कई लोग अक्सर बोर हो जाते हैं। ऐसे में बोरियत से बचने के लिए आप ओटीटी पर कुछ फिल्में देख सकते हैं।

जी हां, सर्दियों के इस मौसम में रजाई में बैठकर फिल्म देखने का मजा ही और है। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को थिएटर पर जाकर नहीं देखा है तो आप इसे अब घर पर ही बिंज वॉच कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, आप 'सैम बहादुर' के अलावा और भी कई फिल्में ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉच कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्में कौन-कौन सी हैं।

एनिमल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

Advertisement

सैम बहादुर

रिपब्लिक डे के खास मौके पर ओटीटी पर रिलीज हुई 'सैम बहादुर'  को आप जी5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

कर्मा कॉलिंग

रवीना टंडन स्टारर वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस वेब सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए।

Advertisement

बैडलैंड हंटर्स

हॉलीवुड फिल्म 'बैडलैंड हंटर्स' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

नेरु

मलयालम फिल्म 'नेरु' 23 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, जो हिंदी भाषा में भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम मौजूद है। इसे आप एक बार जरूर देखें। 

ये भी पढ़ें : 
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 10:20 IST