अपडेटेड 1 December 2022 at 07:53 IST
Khakee: The Bihar Chapter में 'मीता देवी' का रोल करने वाली Aishwarya Sushmita रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट | See Pics
Khakee The Bihar Chapter: ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में मीता देवी का रोल करने वाली ऐश्वर्या सुष्मिता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Who is Aishwarya Sushmita of Khakee The Bihar Chapter: बिहार के ऊपर आधारित वेब सीरीज इन दिनों निर्देशकों की पहली पसंद बन गई है। कुछ दिनों पहले जी5 पर रिलीज हुई ‘रंगबाज-3’ को दर्शकों ने खूब सराहा। अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नीरज पांडे द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ ऑडियंस के बीच छाई हुई है।
'आइए ना हमरा बिहार में...'
अब भईया बिहार की कहानी हो और उसमे गैंगस्टर, राजनीति और प्रशासन का तड़का ना लगे, ऐसा कैसे हो सकता है। ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में इन तीनों के बीच जंग देखने के बाद उम्मीद है कि आप ये लाइन बोलेंगे कि 'चलिए ना एक बार बिहार में।'
कौन हैं 'मीता देवी' का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या सुष्मिता?
Advertisement
‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के हर एपिसोड में भले ही गैंगस्टर चंदन महतो और आईपीएस अमित लोढ़ा के बीच जंग देखने को मिलती है। लेकिन इस जंग को असली रंग देने का काम किया है मीता देवी ने। जी हां, जैसे ही ये कहानी में एंट्री लेती हैं, वेब सीरीज एक अलग ही मोड़ ले लेती है। मीता देवी का असर इतना ज्यादा है कि गुंडे और पुलिस के बीच चल रही टक्कर में भी आपको एक बार इनको देखने का मन जरूर करेगा। आसान शब्दों में कहें तो इस वेब सीरीज की असली टर्निंग पॉइंट मीता देवी ही साबित होती हैं।
‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में मीता देवी का किरदार निभा रही अदाकारा का असली नाम ऐश्वर्या सुष्मिता है। इस वेब सीरीज में सांवली सूरत से दर्शकों का दिल जीतने वाली सुष्मिता रियल लाइफ में बेहद हॉट और बोल्ड हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में अपनी साड़ी का पल्लू भी अपने सिर से नहीं हटाया था।
बता दें कि ऐश्वर्या सुष्मिता एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं और फैशन की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया है। ऐश्वर्या ने सबसे पहले मिस इंडिया प्रतियोगिता से फैशन की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वो किंगफिशर सुपर मॉडल-3 की विजेता बनी। एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ से डेब्यू किया जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2022 at 07:46 IST