अपडेटेड 5 August 2024 at 17:15 IST

अहसास चन्ना ने OTT शो ‘हाफ सीए’ के सेट पर मनाया अपना बर्थडे, कही ये बात

'हाफ सीए' में अहसास ने आर्ची मेहता की भूमिका निभाई है, जो सीए बनने के इच्छुक छात्रों के संघर्ष, आकांक्षाओं और जटिल जीवन पर प्रकाश डालती है।

Ahsaas Channa
एक्ट्रेस अहसास चन्ना | Image: Instagram

Ahsaas Channa Birthday: 'गर्ल्स हॉस्टल', 'कोटा फैक्ट्री', 'मिसमैच्ड 2' और 'मॉडर्न लव मुंबई' में नजर आईं अभिनेत्री अहसास चन्ना ने 'हाफ सीए ' के आगामी सीजन के ​​सेट पर अपना 24वां जन्मदिन मनाया। 'हाफ सीए' भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों और अनुभवों पर आधारित है।

अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, "मुझे अच्छा लगता है कि काम करते हुए मैं जन्मदिन मना रही हूं। अपने जन्मदिन पर वह करना जो आपको पसंद है, यह निश्चित रूप से खास होता है। मेरा मानना है कि अगर मैं अपने जन्मदिन पर शूटिंग कर रही हूं, तो मेरा बाकी साल व्यस्त रहेगा। अपने जन्मदिन पर अपना पसंदीदा काम करते हुए जश्न मनाना मुझे अच्छा लगा।"

'हाफ सीए' में अहसास ने आर्ची मेहता की भूमिका निभाई है, जो सीए बनने के इच्छुक छात्रों के संघर्ष, आकांक्षाओं और जटिल जीवन पर प्रकाश डालती है, क्योंकि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजरते हैं।

5 अगस्त, 1999 को जन्मी अहसास पंजाबी फिल्म निर्माता इकबाल सिंह चन्ना और अभिनेत्री कुलबीर कौर बदेसरन की बेटी हैं। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। अहसास ने 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई फ्रेंड गणेशा' और 'फूंक' जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया।

Advertisement

वह 'सावधान इंडिया', 'क्राइम पेट्रोल', 'देवों के देव...महादेव' और 'सीआईडी' जैसे टेलीविजन शो में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में अहसास ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी काम किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। टीवीएफ के साथ किया काम भी सराहा गया है।

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की फिल्म CTRL की रिलीज डेट का ऐलान, कंटेंट क्रिएटर की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 17:15 IST