अपडेटेड 14 March 2024 at 17:56 IST
'मुझे नहीं मिला किसी का सपोर्ट', एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा- मैंने जो कुछ कमाया वो...
Karishma Tanna: एक्ट्रेस आज जहां हैं उसके लिए वह अपनी किस्मत और अपनी मां को श्रेय देती हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actress Karishma Tanna on Scoop Series: 2001 में एक टीवी शो से अभिनय में कदम रखने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि 2023 में रिलीज हुई सीरीज 'स्कूप' ने उन्हें अभिनय की दुनिया में नई पहचान दिलाई। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद ही लोगों ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू किया।
लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया, ''सीरीज 'स्कूप' से पहले भी लोग मुझे इस इंडस्ट्री में जानते थे। मगर 'स्कूप' ने मुझे अभिनय की दुनिया में नई पहचान दिलाई है। इसके बाद ही इंडस्ट्री ने मुझे गंभीरता से लेना शुरू किया। मेरे काम के बाद लोगों में मेरे प्रति बदलाव आया।''
एक्ट्रेस ने महत्वाकांक्षी डिजाइनरों के "सपनों" और "जुनून" को रैंप पर उतारा।
यह पूछे जाने पर कि जब वह इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं तो क्या उन्हें 'सपोर्ट' मिला, करिश्मा ने कहा, ''नहीं, मुझे कोई सपोर्ट नहीं मिला। मैं इस इंडस्ट्री से नहीं आई थी। मेरा कोई कनेक्शन नहीं था।”
Advertisement
एक्ट्रेस आज जहां हैं उसके लिए वह अपनी किस्मत और अपनी मां को श्रेय देती हैं।
करिश्मा ने आगे कहा, ''मेरे करियर में भाग्य ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही मेरी कड़ी मेहनत, मेरे सपने और मेरे जुनून ने मेरे सपने सच किए। मैं एक बात को लेकर साफ थी कि मैं कुछ बनना चाहती हूं, जिससे मुझे अलग पहचान मिले।''
Advertisement
उन्होंने कहा, “मैंने बस उस जुनून और अपने सपने को जीया और मैंने इसे भगवान और अपनी मां पर छोड़ दिया। मैंने कड़ी मेहनत की और सब कुछ वैसा ही हुआ, जैसा मैं चाहती थी।''
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 17:56 IST