अपडेटेड 27 August 2024 at 23:27 IST
अभिनेता राजेश कुमार ने अपनी कविता से बताई परिवार की अहमियत
हाल ही में फैमिली ड्रामा 'ये मेरी फैमिली' में नजर आने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने एक ओपन माइक के दौरान एक भावपूर्ण कविता सुनाई, जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी से परिवार के साथ घुलने-मिलने की खोई हुई कला को पुनर्जीवित करने की अपील की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

हाल ही में फैमिली ड्रामा 'ये मेरी फैमिली' में नजर आने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने एक ओपन माइक के दौरान एक भावपूर्ण कविता सुनाई, जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी से परिवार के साथ घुलने-मिलने की खोई हुई कला को पुनर्जीवित करने की अपील की है।
राजेश ने दिल को छू लेने वाली भावना के साथ एक मार्मिक कविता शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने प्रियजनों के साथ बिताए गए अनमोल समय और अपनी मां के साथ उनके गहरे जुड़ाव के बारे में बात की।
इस बारे में बात करते हुए राजेश ने एक बयान में कहा, "'ये मेरी फैमिली' में संजय का किरदार निभाना एक बहुत ही निजी यात्रा रही है, जो मेरे अपने अनुभवों और भावनाओं से गहराई से जुड़ी हुई है। इस शो ने मेरे दिल को ऐसे तरीके से छुआ है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था।"
उन्होंने कहा, ''मैं अपनी मां के बेहद करीब हूं और मेरा हमेशा से मानना रहा है कि परिवार ही वह आधार है जो हमें एक साथ रखता है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह कविता शो के प्रति मेरी भावना है, जो शब्दों से परे है, एक बंधन जो हमें आकार देता है और एक ऐसा संबंध जो जीवन भर बना रहता है। यह प्यार की शक्ति और घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है और मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर आभारी हूंं।''
Advertisement
'साराभाई बनाम साराभाई' से पहचान बनाने वाले राजेश चाहते हैं कि नई पीढ़ी परिवार के कोमल आलिंगन को फिर से खोजे, मानवीय संबंधों की लुप्त होती कला को पुनर्जीवित करे और प्यार की उस गर्माहट को फिर से जगाए जो कभी नदी की तरह बहती थी। 'ये मेरी फैमिली 4' में जूही परमार, अनंगद राज और हेतल गडा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम हो रहा है। राजेश अगली बार 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में नजर आएंगे। शो रनर के रूप में निखिल आडवाणी के साथ यह सीरीज भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित है। यह जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 23:27 IST