अपडेटेड 10 May 2024 at 20:11 IST

'डॉक्टर से कम समझे हो क्या', अयोध्या में चंदन-टीका लगाने वाले 'गोलू' की कमाई जानकर उड़े सबके होश!

Viral: वीडियो बनाना वाला शख्स उससे सवाल करता है कि वह दिनभर में कितनी कमाई कर लेता है। बच्चे ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
वायरल वीडियो | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज ऐसे ढेरो वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इन्हें देख लोगों का दिन बन जाता है। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल अयोध्या में चंदन-टीका लगाने वाले एक लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी रोजाना कमाई पूछे जाने पर ऐसा जवाब देता है, जिसे सुन हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है।

वायरल वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है, जो रामनगरी अयोध्या में आने वाले भक्तों को चंदन और टीका लगाता है। वीडियो बनाना वाला शख्स उससे सवाल करता है कि वह दिनभर में कितनी कमाई कर लेता है। बच्चे ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कितने कमाता है चंदन-टीका लगाने वाला बच्चा?  

वायरल वीडियो में बच्चे को डिब्बे में चंदन और टीका रखे हुए देखा जा सकता है। वीडियो बनाने वाला शख्स उससे सवाल करता है, 'गोलू तू कोई नौकरी नहीं ढूंढेगा यही काम अच्छा है।' इस पर वह मुस्कुराने लगता है। फिर वह शख्स कहता है, "बाकी लोगों को भी बता जो नौकरी-नौकरी चिल्लाते रहते हैं, कितने बजे उठता है सुबह।" इस पर बच्चा बताता है कि वह सुबह 6 बजे उठता है और 10 बजे तक सिंदूर का काम करता है।

ये जवाब हो गया वायरल

आगे वह बताता है कि इससे वह दिन में एक हजार की कमाई कर लेता है और इसके बाद सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चंदन लगाने का काम करता है। इससे पहले 500 रुपये से ज्यादा की कमाई दिनभर में कर लेता है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि वह सिंदूर-चंदन लगाने का काम करके दिनभर में आराम से 1500 रुपये कमा लेता है और इससे उसकी महीनेभर की कमाई 45 हजार से ज्यादा हो जाती है। शख्स कहता है कि बच्चा डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमाई कर लेता है। इस पर बच्चे का जवाब आता है, "डॉक्टर से कम समझे हो क्या।"

Advertisement

लोगों के मजेदार रिएक्शंस

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये वो जो कहते हैं मंदिर से किसका पेट भरता है, मंदिर से किसका भला होगा, उन्हें ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "मजेदार बात यह है कि AI इसकी जगह नहीं ले सकता।" एक और यूजर ने कहा, “भईया शॉक्ड, गोलू रॉक्ड।”

यह भी पढ़ें: 'देखो गाइज..गायडन में आईं बिन्नू', कुमार विश्वास हुए फैन, सोशल मीडिया पर हिट हुए लड़की के VIDEOS

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 20:11 IST