अपडेटेड 18 May 2024 at 18:05 IST

डॉली चायवाले का नया वर्जन 'पप्पू चायवाला'...हवा में दूध उछाल-उछालकर मस्त चाय बनाता है, VIDEO VIRAL

Viral: सूरत में एक अंकल जिनकी दुकान पप्पू चायवाला के नाम है वह भी बेहद अनोखे तरीके से करतब दिखाते-दिखाते चाय बनाते हैं।

Follow : Google News Icon  
Pappu Chaiwala Viral Video
पप्पू चायवाला वायरल वीडियो | Image: Instagram

Pappu Chaiwala Video: इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो आप डॉली चायवाला को जानते ही होंगे। अलग-अलग करतब से चाय बनाकर डॉली चायवाला इतना मशहूर हुआ कि जब बिल गेट्स भी भारत आए तो उसकी चाय का स्वाद चखने को खुद को रोक न पाए। अब डॉली चायवाले के बाद आया है पप्पू चायवाला है, जिसे लोग अगला करोड़पति बताते नजर आ रहे हैं।

आजकल की इंटरनेट की दुनिया में कब, कौन वायरल हो जाए... कहा नहीं जा सकता। बीते कुछ दिनों से डॉली चायवाले से लेकर दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनके वीडियो ने ही इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। इसके बाद अब मार्केट में एक और चायवाला आ गया है, जिसका चाय बनाने का अंदाज बेहद ही अनोखा है और इसलिए उसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है।

वायरल होने लगा वीडिया

सूरत में एक अंकल जिनकी दुकान पप्पू चायवाला के नाम है वह भी बेहद अनोखे तरीके से करतब दिखाते-दिखाते चाय बनाते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

काफी अनोखा है चाय बनाने का तरीका

इंस्टाग्राम पर foodie_.life नाम के अकाउंट से पप्पू चायवाला का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक अंकल अनोखे ढंग से चाय बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हवा में दूध का पैकेट उछालते हुए और फिर दूध को बर्तन में डाल देते हैं। फिर दूध में किसी चीज की पत्तियां काटकर डालते हैं, इसके बाद चीनी-चायपत्ती डाल देते हैं। कुछ इस तरह वह अनोखी चाय बनाकर चर्चाओं में आ गए हैं।

Advertisement

बताया गया है कि अंकल के चाय की दुकान का नाम ‘पप्पू चायवाला’ है और वह सूरत के न्यू सिटी लाइट रोड पर टपरी लगाते हैं। जिस तरह से करतब दिखा-दिखाकर वह चाय बनाते हैं उसके लिए उन्हें एक्शन चायवाला भी कहा जा रहा है।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो तेजी से वायरल होने लगी है। वीडियो को अबतक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। किसी ने इन्हें 'डॉली का चाचा' बता दिया। तो कोई वीडियो पर कमेंट करते हुए यह भी कहता नजर आया कि इनकी मीटिंग सीधा एलन मस्क से होगी। एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "अगला करोड़पति तैयार हो गया।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मंजुलिका' बन महिला ने बीच बाजार किया ऐसा खतरनाक डांस, देखने वालों के छूट गए पसीने; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 17:09 IST