अपडेटेड 25 April 2024 at 19:18 IST

'Look Between Q and R on your Keyboard' कहां से शुरू हुआ ट्रेंड,जिसके लिए क्रेजी हुए इंटरनेट यूजर्स?

Viral Trend: कीबोर्ड वायरल ट्रेंड कुछ ऐसा है कि सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर लोगों को दो अक्षरों के बीच में जो लिखा है उसे पढ़ने को कहा जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral keyboard Trend
वायरल कीबोर्ड ट्रेंड | Image: X

Viral Keyboard Trend: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए और ट्रेंड बन जाए.. कहा नहीं जा सकता। अगर आप भी फेसबुक, एक्स (ट्विटर) या इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, तो आपको मालूम होगा कि बीते दो से तीन दिन से एक ट्रेंड खूब चल रहा है। ये है Look Between Alphabets On Your Keyboard।

ऐसे मीम्स बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कीबोर्ड की किसी दो Keys के देखने को बोला जा रहा है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर हिस्सा बनते हुए और इस पर मजे लेते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस हो या फिर यूट्यूब, स्विगी, नेटफ्लिक्स... ये सभी इस वायरल ट्रेंड में शामिल हुए।

लोगों की क्रिएटिविटी से मजेदार बना ट्रेंड

कीबोर्ड वायरल ट्रेंड कुछ ऐसा है कि सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर लोगों को दो अक्षरों के बीच में जो लिखा है उसे पढ़ने को कहा जा रहा है। जब लोग उसे पढ़ रहे हैं तो ये कोई न कोई मीम बन जाता है। ट्रेंड को लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी से काफी मजेदार बना दिया है। लोग इस पर काफी एंटरटेन होते नजर आ रहे हैं।

देखें कुछ वायरल पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने वायरल ट्रेंड पर एक मजेदार पोस्ट किया। दिल्ली पुलिस के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा कि अगर आप ड्राइविंग करते हुए कीबोर्ड पर देखेंगे तो आपको Q और R के बीच जो है वो चालान के साथ मिलेंगे। अगर आप कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखते हैं तो यहां WE बनेगा। यानी उनका कहना है कि ऐसा करने पर हम आपको चालान के साथ मिलेंगे।

Advertisement

देखें वायरल कीबोर्ड ट्रेंड पर कुछ वायरल और मजेदार पोस्ट...

कहां से शुरू हुआ ये ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड इस समय काफी सुर्खियों में है और इस पर फनी मीम्स खूब बन भी रहे हैं। हालांकि इस बीच बहुत से लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस ट्रेंड की शुरुआत हुई कहां से? और कैसे ये ट्रेंड बना? तो आइए ये भी जान ही लेते हैं...

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस ट्रेंड की शुरुआत एक 4Chan नाम की इमेज बेस्ड वेबसाइट से हुई थीं। यहां यूजर गुमनाम रहकर अपनी फोटोज और कमेंट पोस्ट कर सकते हैं। 4Chan पर मीम को सबसे पहले मई 2021 में शेयर किया गया। इसका कनेक्शन एक जापानी एनिमेशन सीरीज K-On से था। मीम में लिखा था 'अपने कीबोर्ड पर T और O के बीच देखो'। आप उस पर नजर डालेंगे तो कीबोर्ड में आपको आपको Y,U और I दिखेंगे। इसे जोड़ने पर YUI बनेगा, जो एनिमेटेड सीरीज में एक लड़की के किरदार का नाम है। अब अचानक ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: शादियों में नागिन डांस तो खूब देखा होगा, अगजर Dance देखकर हो जाएंगे लोटपोट, मार रहा फूंफकार; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 19:18 IST