अपडेटेड 9 September 2025 at 14:42 IST

Urmila Matondkar: उर्मिला ने 51 साल की उम्र में रीक्रिएट किया 'रंगीला रे' डांस, लोगों ने कहा- Nostalgia Reloaded; VIDEO

Urmila Matondkar Viral Video : Urmila Matondkar ने 51 साल की उम्र में 'रंगीला रे' डांस रीक्रिएट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ये डांस वीडियो।

Follow : Google News Icon  
Urmila Matondkar
Urmila Matondkar | Image: @instagram

Urmila Matondkar Viral Video : 90 के दशक में जब भी बोल्डनेस, ग्लैमर और ग्रेस की बात होती है तो उर्मिला मातोंडकर का नाम जरूर लिया जाता है। 

‘रंगीला’ फिल्म का उनका अंदाज़ और ‘रंगीला रे’ गाना आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है और अब एक बार फिर 51 साल की उम्र में उम्रिला ने अपने आइकॉनिक डांस को रीक्रिएट कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे बालकनी में ‘रंगीला रे’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

उन्होंने सफेद रंग की स्टाइलिश ड्रेस पहन रखी है। जो बेहद कूल दिख रहा है और उसी पुरानी अंदाज में देखकर लोग चौंक गए हैं। वीडियो में उर्मिला के एक्सप्रेशन्स और मूव्स देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा 'जैसे वक्त थम गया हो'

उर्मिला मातोंडकर के फैंस आज भी उससे कई ज्यादा हैं। जो उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। जैसे ही एक्ट्रेस उर्मिला ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला।  फैंस लगातार कॉमेंट्स में तारीफ ही तारीफ कर रहे हैं। 

Advertisement

एक फैन ने लिखा 'Nostalgia Reloaded'
एक फैन ने लिखा कि उर्मिला अब भी उतनी ही रंगीली हैं। एक ने लिखा कि उर्मिला भले ही 51 की हो गई हों, लेकिन आज भी उनका चार्म 25 साल की तरह है।

ये भी पढ़ें - Goat Milk: डेंगू में बकरी का दूध पीने से फायदा या नुकसान? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा; जानिए पीना चाहिए या नहीं

Advertisement

‘रंगीला’ से बना था उर्मिला के करियर का टर्निंग पॉइंट

साल 1995 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ उर्मिला के करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित कर दिया। उर्मिला का फैशन,उनका हेयरस्टाइल और डांस मूव्स एक समय में सबकुछ ट्रेंड बन गया था। 
उर्मिला मातोंडकर का ये वीडियो देख आज भी सभी फैंस उतने ही फिदा है, जितना पहले थे। उर्मिला ने बिना किसी सेटअप, मेकअप के एक बालकनी में खड़े होकर डांस मूव किया। उनकी सादगी देखकर साबित कर दिया है कि ‘Old is Gold’

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 14:42 IST