अपडेटेड 5 June 2024 at 09:54 IST
बांद्रा में अपकमिंग फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का प्रमोशन करती दिखी स्टार कास्ट
Ishq Vishk Rebound: बांद्रा में अपकमिंग फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' की स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ishq Vishk Rebound: 'इश्क विश्क रिबाउंड' की स्टार कास्ट बांद्रा के एक कैफे में अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करती दिखी। इस फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, नैला ग्रेवाल और जिबरान खान ने काम किया है।
अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया। कैमरे के सामने 'इश्क विश्क रिबाउंड' की स्टार कास्ट बेहद खुश नजर आई।
युवा रोहित सराफ ने काले प्रिंट वाली बैंगनी शर्ट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ग्रे डेनिम और काले जूते डाले। एक्ट्रेस पश्मीना रोशन ने सफेद ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। नैला ग्रेवाल गुलाबी टॉप और नीली डेनिम में दिखाई दीं। जिब्रान खान एक क्लासिक शर्ट और बेज ट्राउजर में नजर आए।
मराठी फिल्म निर्माता निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित और टिप्स फिल्म्स के लिए रमेश तौरानी द्वारा निर्मित, 'इश्क विश्क रिबाउंड' 2003 की रोमांटिक-कॉमेडी 'इश्क विश्क' का सीक्वल है। मूल फिल्म से ही बॉलीवुड के दिल की धड़कन शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
Advertisement
इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह भी अपने परिवार की तरह ही इंडस्ट्री में फेम हासिल कर पाएंगी। पश्मीना की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
फिल्म के टीजर की बात करें तो उसमें पुरानी फिल्म के गानों के साथ आजकल की लव स्टोरी की झलक देखने को मिली थी।
Advertisement
यह फिल्म आपको एक बार जरूर 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म इश्क-विश्क की याद दिलाएगी। मगर यह उससे बहुत ही अलग होने वाली है। फिल्म के टीजर में पुरानी 'इश्क-विश्क' के गाने 'चोट दिल पर लगी' और 'इश्क-विश्क प्यार-व्यार' देखने को मिले।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसे भी 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म इश्क-विश्क जितना प्यार मिल पाएगा।
'इश्क विश्क रिबाउंड' 21 जून को रिलीज की जाएगी।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 09:54 IST