अपडेटेड 17 March 2024 at 07:12 IST

VIDEO: ‘भूलिए मत मैं भी आपकी मां-बहन…’; ट्रोलिंग पर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma on trolling: ये पूरा बवाल शुरू हुआ एक फोटो से जिसमें धनश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर को हग करती नजर आई थीं।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra chahal wife Dhanashree Verma
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा | Image: instagram

Dhanashree Verma on trolling: टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बीते दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं। एक फोटो को लेकर उनके बारे में तरह-तरह की बातें की गईं। उनका नाम किसी और से जोड़ा गया। अब हफ्तों बाद आखिरकार डांसर ने एक वीडियो के जरिए इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल, ये पूरा बवाल शुरू हुआ एक फोटो से जिसमें धनश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर को हग करती नजर आई थीं। वर्मा ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया था जिसके खत्म होने के बाद उन्होंने कोरियोग्राफर के साथ पार्टी की थी। जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने दोनों का रिश्ता जोड़ते हुए अनाप शनाप कमेंट्स करना शुरू कर दिया जिसका असर वर्मा के परिवार पर भी पड़ा है।

धनश्री वर्मा ने आखिरकार ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को याद दिलाया है कि उनकी मां-बहन की तरह वह भी एक औरत हैं और इस तरह की ट्रोलिंग से उनका परिवार प्रभावित होता है। वीडियो में वह कहती हैं कि ‘ऐसे किसी के बारे में बातें फैलाने से पहले इंसान बनने की कोशिश कीजिए। मुझे इससे पहले कभी ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ा था’।

उन्होंने आगे कहा- ‘इस बार मुझे फर्क पड़ा क्योंकि इसका असर मेरे परिवार पर पड़ा है। सोशल मीडिया पर कुछ भी कहने की आजादी है, बिना ये सोचे कि इससे सामने वाले की भावनाएं आहत होंगी’। वर्मा ने कहा कि उन्होंने मानसिक शांति के लिए ही सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था और लोगों को भी इंटरनेट पर नफरत फैलाने से ज्यादा अपने टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

‘मैं एक फाइटर हूं जो हार नहीं मानती’- धनश्री वर्मा

वर्मा वीडियो के अंत में कहती हैं- ‘आप लोगों से बस इतनी रिक्वेस्ट कर रही हूं कि थोड़ा संवेदनशील बनिए और अपनी स्किल्स और टैलेंट पर ध्यान दीजिए क्योंकि हम सब इस मीडियम पर केवल आपको एंटरटेन करने के लिए ही हैं। इसलिए प्लीज ये भूलिए मत कि मैं भी बस एक औरत हूं, आपकी मां, आपकी बहन, दोस्त और पत्नी की तरह। ये सही नहीं है, ये गलत हुआ है’।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री वर्मा ने कहा कि वह एक फाइटर हैं जो कभी हार नहीं मानतीं। उन्होंने लोगों से नफरत की जगह प्यार फैलाने की अपील की और कहा कि ‘थोड़ा सेंसिटिव बनो’। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Murder Mubarak: सारा अली खान का बड़ा खुलासा, कहा मौका मिलता तो वह को-स्टार्स का क्या चुरातीं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 07:12 IST