अपडेटेड 20 March 2024 at 10:52 IST

Elvish Yadav Snake Venom: एल्विश यादव का बड़ा कबूलनामा, रेव पार्टी में मंगवाया कोबरा का जहर- सूत्र

यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि रेव पार्टी में उसने सांपों का जहर मंगवाया।

Elvish Yadav Rave Party Case: Snake Venom Found In Samples Sent to FSL, Probe Underway
एल्विश यादव रेव पार्टी | Image: X

यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि उसने नोएडा पुलिस के सामने कबूल किया है कि रेव पार्टी में वो सांपों का जहर मंगवाता था। एल्विश ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वो मामले में गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी। इतना ही नहीं वो उनके संपर्क में भी था।

बता दें, नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर के ऊपर 29 NDPS act लगाया है। 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो। इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एफएसएल की टीम ने जांच रिपोर्ट नोएडा पुलिस को सौंपी थी, जिसमें रेव पार्टी में सांप और सांपों के जहर के इस्तेमाल की पुष्टि हुई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए एल्विश

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। अब 14 दिनों तक एल्विश पुलिस की कस्टडी में रहेंगे और मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- हवाबाजी, हथकड़ी और हवालात...एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बता दिया- 'सिस्‍टम के नीचे ही रहना पड़ेगा'

Advertisement

ना चेहरे पर शिकन ना शर्म…

एल्विश को जब पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज और तेवर देखने लायक थे। ना तो उनके चेहरे से अफसोस झलक रहा था ना ही शर्म। बल्कि यूट्यूबर मुस्कुराते हुए पुलिस के साथ जाते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के भाई का क्या होगा नाम? पिता का खुलासा, बोले- एक आस जगी है…
 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 09:25 IST