Published 18:48 IST, August 29th 2024
'ये है मोहब्बतें' की अदिति को नानी ने पैसे देने से किया इंकार, एक्ट्रेस ने बताया आखिर क्या है राज?
अभिनेत्री अदिति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि कैसे उनकी दादी ने पैसे न देकर उन्हें जीवन की बड़ी सीख दी।
Aditi Bhatia: अभिनेत्री अदिति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि कैसे उनकी दादी ने पैसे न देकर उन्हें जीवन की बड़ी सीख दी। इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री ने स्टोरीज सेक्शन में अपनी नानी का एक वीडियो शेयर किया। इस मजेदार बातचीत में हम नानी को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि वो कह रही हैं-तुम मुझसे क्या चाहती हो, जिस पर अदिति कहती हैं, पैसे... मुझे कुछ पैसे दो।
नानी कहती है, मैं कमा नहीं रही हूं, तो अदिति पेंशन का कहती है। नानी जवाब देती हैं, पेंशन! नहीं मैं तुम्हें नहीं दे सकती। मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं। मैं अपना पैसा अपने भविष्य के लिए बचा कर रखती हूं। तुम्हारी तरह नहीं। अदिति ने कहा: भविष्य की परवाह है, वर्तमान का क्या? नानी जवाब देती है, पहले मैं अपना भविष्य सुरक्षित करती हूं, अदिति उसे बीच में रोकती हैं और कहती हैं, 'और वर्तमान में मत जियो और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखो।'
नानी ने कहा, प्रेजेंट चल रहा है। वीडियो के अंत में अदिति कहती है, अच्छी वित्तीय सलाह। अदिति के करियर की बात करें तो 24 वर्षीय अदाकारा को टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो का निर्माण एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था और इसमें करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रूहानिका धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अदिति 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'टशन-ए-इश्क' जैसे शो का हिस्सा रही हैं। अदिति फिल्म 'विवाह' में भी दिखाई दीं, जिसमें उन्होंने युवा पूनम की भूमिका निभाई थी। 2006 में सूरज आर. बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे, साथ ही अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, समीर सोनी और लता सभरवाल भी थे। वह 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'द ट्रेन', 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' का भी हिस्सा थीं। अदिति 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताज़ा', 'कॉमेडी सर्कस' और 'खतरा खतरा खतरा' में भी नज़र आ चुकी हैं।
Updated 18:48 IST, August 29th 2024