अपडेटेड 14 September 2025 at 19:43 IST

ससुर के निधन से पूरी तरह टूटी बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगट, रोते हुए छोड़ा Rise And Fall शो

Bajrang Punia Father Death: बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट अपने ससुर के निधन की खबर सुनकर काफी भावुक हो गईं। वह उस दौरान रियलिटी शो Rise And Fall की शूटिंग कर रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Bajrang Punia father Balwan Poonia death sangeeta phogat lift Rise And Fall show
Bajrang Punia father Balwan Poonia death sangeeta phogat lift Rise And Fall show | Image: Instagram

Bajrang Punia Father Death: पहलवान बजरंग पूनिया के पिता और कोच रहे बलवान पूनिया का निधन हो गया है। इस दुखद खबर से उनके परिवार और चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ रही है। इस दौरान बहू संगीता फोगट रियलिटी शो Rise and Fall में नजर आ रही हैं। उनको जब इस दुखद खबर के बारे में बताया गया, तो उन्होंने तुरंत ही शो को छोड़ दिया। अब उनका रोते हुए वीडियो सामने आया है। रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

बलवान पूनिया का निधन

भारतीय कुश्ती के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का 11 सितंबर की शाम को निधन हो गया था। वह लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

संगीता फोगट ने छोड़ा शो

बलवान पूनिया के निधन की खबर मिलते ही बहू और रेसलर संगीता फोगट फूट-फूटकर रोने लगीं। वह उस समय Rise and Fall रियलिटी शो की शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही यह दुखद खबर उन्हें दी गई, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया। उनका रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परिवार और अंतिम संस्कार

बलवान पूनिया के पार्थिव शरीर को हरियाणा के झज्जर जिले के खुड्डन गांव में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उनके बड़े बेटे हरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में रेसलिंग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

Advertisement

रेसलिंग जगत में शोक

बलवान पूनिया खुद भी पहलवान रहे थे और उन्होंने ही अपने बेटे बजरंग को दांव-पेच सिखाए थे। उनके निधन पर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान और बबीता फोगट के पति विवेक सुहाग ने भी शोक जताया। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा समेत कई राजनीतिक नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: Payal Malik: चौथी बार मां बनने जा रही पायल मलिक, बेबी की हार्टबीट
 

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 19:43 IST