अपडेटेड 16 April 2023 at 11:42 IST

आखिर क्यों बंद हो रहा है The Kapil Sharma Show, सामने आई ये वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने एक बार फिर अब The Kapil Sharma Show को बंद करने का फैसला लिया है।

Follow : Google News Icon  
The Kapil Sharma Show
The Kapil Sharma Show | Image: self

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। शो के जरिए कपिल लोगों को हंसा-हंसा कर लोट पोट करते हैं। बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई उनके शो का दीवाना है लेकिन इस बीच 'द कपिल शर्मा शो' के दर्शकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक शो का पैकअप होने वाला है। बताया जा रहा है कि The Kapil Sharma Show का आखिरी एपिसोड जून में शूट होगा। इसके बाद शो बंद हो जाएगा।

हालांकि घबराने वाली बात नहीं है। दरअसल, The Kapil Sharma Show हमेशा के लिए नहीं सिर्फ टेम्परेरी बंद हो रहा है। कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद कपिल एक नई शुरुआत और नए कंटेंट के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। बता दें कि जब से इस शो की शुरुआत हुई है तभी से ही द कपिल शर्मा शो में कुछ समय का सीजनल ब्रेक होता रहा है।

सामने आई कपिल शर्मा शो बंद होने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने एक बार फिर अब कपिल शर्मा शो को बंद करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स के पास अभी स्क्रिप्ट नहीं है और कपिल शर्मा रेस्ट भी लेना चाहते हैं इस लिए शो को टेम्परेरी बंद किया जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ये सीजनल ब्रेक है जो हर बार शो की टीआरपी के लिहाज से सही साबित होता है। इसके अलावा इस जरिए मेकर्स शो के कंटेंट और कास्ट में भी हेरफेर कर पाते हैं साथ ही, एक्टर्स को भी ब्रेक की जरूरत होती है ताकि तरोताजा होकर शो में लौटें। लगातार शो चलने से उबाऊ और नीरस होने लगता है इसलीए ब्रेक लेना सही प्रयोग होता है।

यह भी पढ़ें... Birthday Special: क्या था वो जवाब जिसने Lara Dutta के सिर सजाया Miss Universe का खिताब 

Advertisement

कॉमेडियन ने तय किया अर्श से फर्श तक का सफर

The Kapil Sharma Show में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारों को देखने का मौका मिलता है। बड़े-बड़े स्टार्स शो में शामिल होते हैं और कपिल से साथ जमकर रंग जमाते नजर आते हैं। बता दें कि कपिल ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना ली है। कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल ने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है।

यह भी पढ़ें... 'Anupamaa' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या लीप के बाद बिल्कुल बदल जाएगी अनुपमा की जिंदगी?

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 April 2023 at 11:34 IST