अपडेटेड 3 August 2024 at 17:23 IST

'बिग बॉस ओटीटी 3' के रनर अप नेजी ने क्यों कहा कि 'अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा...'

रैपर नेजी को मात देकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ताज सना मकबूल ने अपने नाम किया। शो की शुरुआत 21 जून से हुई थी और फिनाले 2 अगस्त को हुआ। रनर-अप रहे नेजी ने अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की और कहा कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।

Rapper Neji
Rapper Neji | Image: IANS

Rapper Neji: रैपर नेजी को मात देकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ताज सना मकबूल ने अपने नाम किया। शो की शुरुआत 21 जून से हुई थी और फिनाले 2 अगस्त को हुआ। रनर-अप रहे नेजी ने अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की और कहा कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।

सना मकबूल के जीतने पर रैपर ने कहा, "उसकी जीत मुझे अपनी जीत जैसी लगती है। मैंने अपना सब कुछ दिया और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं अपनी दवाओं के सेवन के कारण थोड़ा सुस्त था, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए जीत जैसा लगता है।"

नेजी ने आगे कहा, "मैं इस जर्नी को अपने लाइफ में पॉजिटिव ग्रोथ की ओर एक कदम के रूप में देखता हूं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार किया। उन्हें मेरा रियल साइड पता चला। अब, पीछे मुड़कर नहीं देखना है। मैं बाहर थोड़ा निराश था, लेकिन घर के अंदर, मुझे सभी से बहुत प्यार मिला। अब, मैं बाहर धूम मचाने जा रहा हूं।"

नेजी बिग बॉस के घर में पूरे समय शांत रहे। अपने शांत स्वभाव के बारे में बात करते हुए, रैपर ने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि गुस्सा इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि गुस्से से कुछ भी अच्छा नहीं होता। व्यक्ति को शांत होना सीखना चाहिए।"

Advertisement

टॉप 5 में सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी और रणवीर शौरी शामिल थे। फिनाले में सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर हुईं और इसके बाद साई केतन राव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रणवीर शौरी, जिनके जीत के सबसे ज्यादा चांसेस लग रहे थे। वह भी टॉप 2 से बाहर हो गए। सभी को पछाड़ते हुए आखिर में सना मकबूल ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की और 25 लाख रुपए की प्राइज मनी हासिल की। यह शो जियोसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रहा था।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… नीरू बाजवा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, कातिल अदाओं से किया घायल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 17:23 IST