अपडेटेड 15 April 2024 at 21:50 IST

Udaarian की अदिति भगत को किसने सिखाया रोमांस, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

शो 'उड़ारियां' में आसमा का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस अदिति भगत ने बताया कि इस शो ने उन्हें ऑन-स्क्रीन रोमांस करना सिखाया है।

Aditi Bhagat
अदिति को किसने सिखाया रोमांस | Image: instagram

Udaarian Aditi Bhagat: शो 'उड़ारियां' में आसमा का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस अदिति भगत ने बताया कि इस शो ने उन्हें ऑन-स्क्रीन रोमांस करना सिखाया है।

अदिति ने बताया कि वह शो में पहली बार रोमांटिक सीन कर रही हैं और वह स्वीकार करती हैं कि कभी-कभी उन्हें ऐसा करना मजेदार भी लगता है।

उन्‍होंने कहा, ''उडारियां ने मुझे सिखाया कि ऑन-स्क्रीन रोमांस कैसे किया जाता है। मैं मजाक नहीं कर रही हूं, ऐसे सीन को शूट करना बहुत मुश्किल है क्योंकि कभी-कभी मुझे सीधा चेहरा बनाए रखना मुश्किल लगता है लेकिन एक कलाकार के रूप में आपको किसी भी दृश्य को करने के लिए तैयार रहना पड़ता है और मुझे लगता है कि मैं उसमें महारत हासिल कर रही हूं।''

उन्होंने आगे कहा, "मुझे फाइट सीक्वेंस करने में भी मजा आ रहा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं टीवी पर एक्शन सीन करूंगी।''

Advertisement

एक्‍ट्रेस रोजाना सेट पर आने को आतुर रहती हैं। वह कहती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें अपना काम इतना पसंद है कि अगर संभव हुआ तो वह सेट पर ही रहेंगी।

अदिति ने कहा, "मुझे अपने काम से प्यार है। हर दिन जब मैं उठती हूं, तो मेरा दिल कृतज्ञता से भरा होता है, और इतने लोकप्रिय शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि मेरे काम के प्रति मेरे मन में जो प्यार है, वह मुझे हर दिन काम पर आने के लिए प्रेरित करता है।''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए अपने परिवार से दूर हूं और मेरा काम का शेड्यूल वास्तव में इतना व्यस्त है कि कभी-कभी मैं कई दिनों तक अपनी मां से बात भी नहीं करती हूं।'' 'उड़ारियां' कलर्स पर प्रसारित होता है। 

यह भी पढ़ें… Navratri: राहु-केतु से हैं परेशान या कोई इच्छा रह गई अधूरी, नवरात्रि खत्म होने से पहले करें ये उपाय

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 21:50 IST