अपडेटेड 22 December 2025 at 14:30 IST
'बादलों के बीच सिर्फ व्रत ही तोड़ा?' जब प्रियंका चोपड़ा ने सुनाया करवा चौथ की रात का किस्सा, कपिल ने पूछा ऐसा सवाल; PeeCee ने कर दी बोलती बंद!
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में प्रियंका चोपड़ा ने रोमांटिक किस्सा सुनाया। इस दौरान कपिल ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि पीसी ने उनकी बोलती ही बंद कर दी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Priyanka Chopra: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और खुद की लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करता है। अब हाल ही में 'देसी गर्ल' ने अपनी जिंदगी से जुड़ा अनसुना किस्सा सुनाया। उन्होंने करवा चौथ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिससे हर कोई चौंका गया।
प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में पधारीं। यहां उन्होंने खूब मौज-मस्ती की और दिलचस्प किस्से सुनाए। उन्होंने पति निक से जुड़े कई हैरान कर देने वाले राज भी खोले। उन्होंने बताया कि करवा चौथ के दिन जब चांद नहीं दिखा तो निक उन्हें बादलों के ऊपर ले गए थे।
निक का फेवरेट है करवाचौथ- PeeCee
PeeCee ने बताया कि वो अपनी बेटी मालती के साथ-साथ पति को भी भारतीय संस्कृति से वाकिफ करा रही हैं। उन्होंने कहा, 'करवाचौथ पर मेरी सास हमेशा मुझे सरगी भेजती है।' इसी सिलसिले में कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस से जानने की कोशिश की कि करवाचौथ का मतलब जानने के बाद निक जोनस का रिएक्शन कैसा था। चोपड़ा ने कहा, 'वो बहुत खुश थे। करवाचौथ उनका फेवरेट है कि उनकी लंबी उम्र के लिए मैं व्रत रख रही हूं। ये उनकी फेवरेट छुट्टी होती है।'
'बादलों के पार ले जाकर निक ने तोड़ा व्रत'
'देसी गर्ल' ने आगे कहा, 'हमने इतनी अजीब-अजीब जगहों पर चांद को ढूंढने की कोशिश की है। एक बार वो स्टेडियम में थे, जहां शो हो रहा था। चांद मिले ही ना, बादल थे और बारिश आने वाली थी। 60-70 हजार लोगों की भीड़ थी और वो शो किए जा रहे हैं। 10 बज गए, 11 बजे गए, दिख ही नहीं रहा। तो बड़ी रोमांटिक चीज बताती हूं, वो अपने प्लेन में मुझे बादलों के ऊपर लेकर गए और फिर मैंने चांद देख कर व्रत तोड़ा।'
Advertisement
कपिल बोले- बादलों पर सिर्फ व्रत ही तोड़ा?
पहले तो इतना सुनते ही कपिल शर्मा समेत सभी हैरान रह गए। फिर 'कॉमेडी किंग' ने मजे लेते हुए पूछा- 'बादलों पर सिर्फ व्रत ही तोड़ा?' जवाब में एक्ट्रेस भी हंसते हुए बोलीं, 'मिठाई भी खाई।' इस दौरान शो में हंसी-ठहाके लगने लगे।
प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' की शूटिंग में बिजी हैं। महेश बाबू लीड रोल में हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में दिखेंगे। एक्ट्रेस ने शो में ही कंफर्म किया कि ये फिल्म 1300 करोड़ के बिग बजट में बन रही है। हॉलीवुड की बात करें तो उन्हें'द ब्लफ' में देखा जाएगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 14:27 IST