अपडेटेड 9 February 2024 at 09:02 IST

Elvish Yadav: जब ‘सस्ती करीना कपूर’ बुलाए जाने पर भड़क उठी थीं Kusha Kapila, किया यूट्यूबर को ब्लॉक

Kusha Kapila blocks Elvish Yadav: कुशा कपिला ने पूछा कि क्या इसके लिए एल्विश यादव ने करीना कपूर से परमिशन ली थी।

Follow : Google News Icon  
Kusha Kapila blocks Elvish Yadav
कुशा कपिला ने एल्विश यादव को ब्लॉक कर दिया | Image: instagram

Kusha Kapila blocks Elvish Yadav: सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने कुछ साल पहले यूट्यूबर एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि यादव ने कुशा को रोस्ट करते हुए उन्हें ‘सस्ती करीना कपूर’ कह दिया था। अब इस पूरे विवाद पर थैंक्यू फॉर कमिंग फेम एक्ट्र्रेस ने रिएक्ट किया है।

ये मामला कोरोना महामारी के दौरान का है जब यूट्यूब Vs टिकटॉक की बहस छिड़ी हुई थी और एल्विश यादव ने लक्ष्य चौधरी के साथ मिलकर कुशा जैसी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को रोस्ट करते हुए वीडियो शेयर किया था। उसी वीडियो में एल्विश ने कुशा कपिला को 'सस्ती करीना कपूर' का टैग दिया था। तब एल्विश को अपने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। कुशा ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। 

एल्विश यादव को ब्लॉक करने पर बोलीं कुशा कपिला

कुशा कपिला ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि एल्विश को ऐसे कुशा को करीना कपूर से कंपेयर नहीं करना चाहिए था। उन्होंने ये भी पूछा कि क्या इसके लिए एल्विश ने करीना कपूर से परमिशन ली थी। 

कुशा कपिला के मुताबिक, “इसका मतलब क्या है? करीना कपूर ने तो इसके लिए परमिशन नहीं दी है। पहले उनसे पूछो, वो बेगम हैं। आप ऐसे कैसे उनका नाम कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो। ये तो गलत है। आपने मीम नहीं देखा- ये एल्विश भाई के आगे कोई नहीं बोल सकता”।

Advertisement

कुशा कपिला से दोस्ती करना चाहते हैं एल्विश यादव

सेल्फी फेम एक्ट्रेस ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे इस घटना के बाद एल्विश ने उनकी तरफ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था। कुशा ने खुलासा किया कि एक शो के प्रमोशन के दौरान उनके मेल को-स्टार्स ने उन्हें बताया था कि एल्विश से उनकी मुलाकात हुई थी। तब एल्विश ने उनके को-स्टार को बताया कि कुशा ने अभी भी उन्हें ब्लॉक कर रखा है। 

(images- Instagram)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Shoaib Malik: सानिया से तलाक के बाद तीसरी बेगम सना के साथ हनीमून पर निकले क्रिकेटर | Pic Viral
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2024 at 09:02 IST