अपडेटेड 18 November 2021 at 19:55 IST

जब दुल्हनिया श्रद्धा आर्या ने अपने दूल्हे को दिया ये चैलेंज, वीडियो हो रहा वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा शादी में जब स्टेज के पास पहुंची है, तो दूल्हे को इस अंदाज में ढूंढने लगती है, एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नए अंदाज में नजर आ रही हैं ।

Follow : Google News Icon  
image- viralbhayani, instagram
image- viralbhayani, instagram | Image: self

‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी  शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। बता दें एक्ट्रेस 16 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने कथित तौर पर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) नाम के एक नौसेना अधिकारी के साथ शादी की है। इस उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी शादी में जोर-जोर से चिल्लाती हुई नजर आईं, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में अपने पति राहुल को चैलेंज देती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  अपनी शादी को काफी एंजॉय की हैं। इस नए वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि दुल्हन जैसे ही एंट्री लेकर स्टेज के पास पहुंचती है, तो वो दूल्हे के पास ऊपर आने से मना कर देती है। वह जयमाले के स्टेज के नीचे खड़े होकर दूल्हे को ढूंढती है। श्रद्धा इस तरह से चिल्लाना शुरू कर देती है कि वहां मौजूद सभी गेस्ट और दोनों फैमिली मेंबर्स लोग देखने लगते हैं। वीडियो में दुल्हन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने कुछ प्लान बनाया हुआ है। इसमें दुल्हन ने अचानक से सभी के सामने जोर से चिल्लाकर बोलती है- ‘राहुल, आओ मुझे उठाओ.’ जैसे ही दुल्हन ये बोलती है वहां मौजूदा सभी लोग हंसने लग जाते हैं।

मस्ती के मूड में दिखीं श्रद्धा आर्या

हाल ही में श्रद्धा आर्या अपनी मेहंदी और अन्य फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उनकी एक्साइटमेंट साफ तौर पर दिखी। मेहंदी फंक्शन में श्रद्धा आर्य ने मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ था। इस वीडियो को विरल भयानी  ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी हल्दी फंक्शन का खुशनूमा माहौल दिख। इस दौरान एक्ट्रेस ने भरपूर मस्ती भी की। इसमें देख सकते हैं कि श्रद्धा ने ट्रेडिशनल लंहगा पहन हल्दी लगाने का ट्रेडिशन को बखूबी निभाया है। इसमें देख सकते हैं कि उनके दोस्त भी फंक्शन को एंजॉय करते नजर आए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- द कपिल शर्मा के सेट पर पहली बार पहुंचे कॉमेडियन के दोनों बच्चे, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- KBC 13: 'कौन बनेगा करोड़पति' में 1 करोड़ के लिए खेलेंगे 15 साल के मानस, अमिताभ बच्चन ने भी 'माना लोहा'

Advertisement

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 18 November 2021 at 19:47 IST