अपडेटेड 14 March 2025 at 14:02 IST
जब होली पर अर्जुन बिजलानी ने पी ली थी भांग, सुनाया मजेदार किस्सा
रंगों के त्योहार होली को लेकर मनोरंजन जगत के सितारे उत्साह में डूबे नजर आए। इस बीच टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने होली से जुड़े एक मजेदार किस्से को सुनाया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

रंगों के त्योहार होली को लेकर मनोरंजन जगत के सितारे उत्साह में डूबे नजर आए। इस बीच टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने होली से जुड़े एक मजेदार किस्से को सुनाया। बताया कि होली के जश्न के दौरान उन्होंने गलती से "भांग" पी ली थी और इसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगे थे।
अभिनेता ने बताया, "एक बार, मैंने गलती से भांग पी ली, और तीन घंटे तक मैं लगातार एक ही चीज दोहराता रहा। मेरे दोस्त मुझे ऐसी हरकतें करते देखकर खूब हंसे थे। वह माहौल ही मजेदार था। हालांकि, उस अनुभव के बाद अब मैं भांग पीने से डरता हूं।"
होली के उत्साह को लेकर अभिनेता ने कहा, "होली का मतलब है एकजुटता और मेरे लिए, यह मेरे परिवार के बिना अधूरा है। नेहा, मेरी मां और अयान हमेशा मेरे साथ होते हैं, जिससे यह उत्सव और भी खास हो जाता है। अयान को रंगों और मिठाइयों का आनंद लेते देखना मुझे अपने बचपन की याद दिलाता है और अपने दोस्तों के साथ कोई भी त्योहार मनाना हमेशा मजेदार होता है।"
अर्जुन ने अपने पसंदीदा पीले रंग का जिक्र करते हुए बताया कि पीला रंग उनके व्यक्तित्व पर फिट बैठता है। उन्होंने कहा, "पीला रंग खुशी, सकारात्मकता और एनर्जी का प्रतिनिधित्व करता है। मैं हमेशा खुश रहने और अच्छे वाइब्स फैलाने की कोशिश करता हूं, ठीक वैसे ही जैसे पीला रंग करता है। जीवन होली की तरह रंगों से भरी होनी चाहिए, लेकिन मूल में मैं हमेशा पीले रंग की तरह उज्ज्वल और खुश रहना चाहता हूं।"
Advertisement
अर्जुन ने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा गाना कौन सा है, जिसके साथ होली का जश्न और भी शानदार बन जाता है। उन्होंने "रंग बरसे" को होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया।
उन्होंने कहा, "जब यह गाना बजता है, आपको बस मुट्ठी में गुलाल भरकर दिल खोलकर नाचने का मन करता है। 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे...' गाने की धुन, बोल पूरे माहौल को मजेदार बना देता है!"
Advertisement
अर्जुन बिजलानी लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम तुम, मेरी आशिकी तुम से ही, नागिन और इश्क में मरजावां जैसे शो में काम कर चुके हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 14:02 IST