अपडेटेड 26 May 2024 at 08:45 IST

हार्दिक संग रिलेशनशिप में होते हुए भी Ex BF से मिलती रहती थीं नताशा? वीडियो देख फैंस का फूटा गुस्सा

Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाहों के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने एक्स के साथ दिख रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya, Natasa Stankovic, Aly Goni
हार्दिक पंड्या, नताशा स्टेनकोविक, अली गोनी | Image: instagram

Hardik Pandya Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक की अफवाहें इन दिनों मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं। उन्होंने 2020 में अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। बाद में 2022 में कपल ने राजस्थान में धूमधाम से दोबारा सात फेरे लिए। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं। इस बीच, नताशा का उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जब सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आई थीं, तब वह टीवी एक्टर अली गोनी को डेट करने लगी थीं। दोनों ने ब्रेकअप के बाद डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी साथ हिस्सा लिया था। अब शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नताशा कहती दिख रही हैं कि कैसे ब्रेकअप के बाद भी वह अली गोनी से मिलती रहती थीं।

एक्स बॉयफ्रेंड से मिलती रहती थीं नताशा स्टेनकोविक

‘नच बलिए’ सीजन 9 में एक्स के साथ भी पार्टिसिपेट करने का कॉन्सेप्ट था जिसके तहत अली गोनी और नताशा स्टेनकोविक ने भी हिस्सा लिया। उस समय दोनों कपल नहीं थे और नताशा कथित तौर पर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही थीं। वायरल हो रहे वीडियो में जज नताशा और अली से पूछते हैं कि क्या दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप किया था। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं- ‘नहीं, हमने चार साल बाद ब्रेकअप किया है’। 

इतना ही नहीं, जब अली डेटिंग के टाइम को लेकर थोड़ा सोच में पड़ गए तो नताशा तुरंत बोल पड़ती हैं- ‘हम दो बार रिलेशनशिप में आए थे’। अली ने कहा कि बीच बीच में दोनों मिलते रहते थे इसलिए डेटिंग का टाइम याद नहीं है। ये सुनकर जज भी कन्फ्यूज हो गए और पूछने लगे कि क्या उन्हें अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर डाउट है तो इसके जवाब में अली गोनी ने कहा- ‘मुझे खुद नहीं पता’। 

Advertisement

हार्दिक को डेट करते हुए भी अली से मिली थीं नताशा?

जैसे ही ये वीडियो सालों बाद फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने नोटिस किया कि कैसे उस समय नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में थीं। फैंस भड़क उठे हैं और उनका कहना है कि क्रिकेटर को डेट करते हुए भी नताशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड से क्यों मिलती रहती थीं। अब तलाक की अफवाहों के बाद लोगों ने नताशा को घेरना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि शो 2019 में आया था और 1 जनवरी 2020 को हार्दिक और नताशा ने अपनी इंगेजमेंट अनाउंस कर दी थी।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

इस बीच, अली गोनी मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को डेट कर रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है और दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कोई सड़क पर आ जाएगा... पहले ये पोस्ट फिर हार्दिक से तलाक की अफवाह पर नताशा का हैरान करने वाला जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 08:45 IST