अपडेटेड 20 February 2024 at 20:39 IST
Rituraj Singh के निधन पर ऑनस्क्रीन भाई ने जताया दुख, बोले- काश मैं उनके साथ...
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। एक्टर वकार शेख ने पुरानी यादों में खोते हुुए अपने साथी अभिनेेता दिवंगत ऋतुराज सिंह को याद किया। 1993 के शो 'बनेगी अपनी बात' में काम करने वाले वकार शेख ने ऋतुराज सिंह को 'बहुत बड़ा सितारा' बताया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rituraj Singh Death News: एक्टर वकार शेख ने पुरानी यादों में खोते हुुए अपने साथी अभिनेेता दिवंगत ऋतुराज सिंह को याद किया। 1993 के शो 'बनेगी अपनी बात' में काम करने वाले वकार शेख ने ऋतुराज सिंह को 'बहुत बड़ा सितारा' बताया।
वर्तमान में शो 'अनुपमा' में ऋतुराज के ऑन-स्क्रीन भाई की भूमिका निभा रहे वकार ने कहा कि वह उनके निधन की खबर से हिल गए हैं।
ऋतुराज का मंगलवार तड़के 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।
वरिष्ठ अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, 'चंद्रकांता' फेम एक्टर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। मैं वास्तव में उनके बारे में बोलने के लिए निःशब्द हूं। यह काफी चौंकाने वाला है। मैं वास्तव में दुखी हूं। मैं घबराया हुआ हूं।"
Advertisement
उन्होंने आगे खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता को उनके दोस्त रिट्ज कहते थे। उन्होंने 'बनेगी अपनी बात' में उनके साथ काम करने के बारे में बात की थी।
वकार ने आगे कहा, ''वह (ऋतुराज) शुरू से ही शो कर रहे थे। मैं तीन साल बाद इसमें शामिल हुआ। मेरी खूबसूरत यादें हैं। मुझे सेट पर जाना और इस अभिनेता से मिलना याद है, जो उस समय अपनी टेलीफिल्मों के कारण एक बड़ा स्टार था।''
Advertisement
'बनेगी अपनी बात' में इरफान खान, शेफाली शाह, फिरदौस दादी, अनीता कंवल, वरुण बडोला, राखी टंडन और आर माधवन जैसे कलाकार थे।
वकार ने आगे कहा, "वह मेरे जैसे लोगों के लिए बहुत विनम्र, मधुर, उदार और बहुत अच्छे थे, जो अभी-अभी शो में शामिल हुए थे। वह बहुत मददगार थे। जब मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं, मुझे उनकी मुस्कुराहट स्पष्ट रूप से याद है।"
उन्हें इस बात का भी मलाल है कि वह ऋतुराज के साथ एक भी सीन शूट नहीं कर पाए, जबकि वह 'अनुपमा' में उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहे थे।
उन्होंने कहा, "यह काफी विडंबनापूर्ण है कि मैंने 'अनुपमा' में उनके छोटे भाई की भूमिका निभाते हुए प्रवेश किया, लेकिन मैंने उनके साथ एक दिन भी शूटिंग नहीं की, जो बहुत अजीब है।"
'साया' फेम अभिनेता ने कहा, “काश मेरा उनके साथ कम से कम एक दृश्य होता।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 20:39 IST