sb.scorecardresearch

Published 09:08 IST, October 17th 2024

Bigg Boss 18 के घर में विवियन ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, जिसके लिए अपनाया इस्लाम, अब उसका आया रिएक्शन

Vivian Dsena: विवियन डीसेना ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के घर में अपनी और अपनी पत्नी नूरन अली की लव स्टोरी के बारे में बताया था जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Vivian Dsena and Nouran Aly
विवियन डीसेना और नूरन एली | Image: instagram

Vivian Dsena: विवियन डीसेना टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं जिन्होंने कई हिट शो देकर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। इन दिनों शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में भी उनका एक अलग रूप नजर आ रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालिया एपिसोड में उन्होंने अपनी पत्नी नूरन अली (Nouran Aly) के बारे में बात की है जिसके बाद अब उनका रिएक्शन आया है।

विवियन डीसेना ने कोविड से पहले एजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से शादी की थी। ये उनकी दूसरी शादी थी जिसके लिए एक्टर ने अपना धर्म भी बदल लिया था। विवियन जन्म से क्रिश्चियन थे लेकिन 2019 में उन्होंने नूरन अली से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था।

विवियन डीसेना की बातें सुनकर क्या बोलीं पत्नी?

विवियन ‘बिग बॉस 18’ के घर के अंदर शिल्पा शिरोडकर से बात कर रहे थे जब उन्होंने अपनी और नूरन की लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने ये भी कहा था- ‘लड़की सॉलिड है बॉस’। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर नूरन भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने अपने पति के लिए प्यार भरे शब्द लिखे हैं जिसे देख फैंस कह रहे हैं- ‘कपल गोल्स’।

जबसे विवियन डीसेना ‘बिग बॉस 18’ के घर में गए हैं, तबसे ही उनकी पत्नी नूरन अली लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें प्रमोट कर रही हैं और उनसे जुड़ी हर चीज पर रिएक्ट कर रही हैं। इसी कड़ी में, उन्होंने विवियन के इस वीडियो को भी रीशेयर किया है जिसके साथ नूरन लिखती हैं- “हमें क्या पता था कि हम दूसरे की दुनिया बन जाएंगे”। 

विवियन डीसेना और नूरन अली की लव स्टोरी

मधुबाला स्टार ने बिग बॉस के घर के अंदर खुलासा किया था कि नूरन से पहली बार उनकी बात एक इंटरव्यू के सिलसिले में हुई थी। नूरन उनका इंटरव्यू लेना चाहती थीं लेकिन एक्टर ने उनसे चार महीने इंतजार करवाया था। विवियन ने मजाक में कहा कि अब वो इसी गलती की सजा भुगत रहे हैं। 

विवियन ने कहा कि इंतजार करवाना नूरन को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने एक मैसेज कर एक्टर को सुना दिया। उनके मुताबिक, “काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि मैं अनप्रोफेशनल और घमंडी हूं। मैंने जवाब दिया-, 'डियर मिस नूरन, मुझे नहीं पता कि आप किसके बारे में बात कर रही हैं, लेकिन ये इंसान मैं तो नहीं हूं”। 

ये भी पढे़ंः कैसे इस्लाम कबूल किया... विवियन ने बदला धर्म तो रिश्तेदारों ने घुमाया पिता को फोन, खूब बुरा-भला कहा

Updated 09:08 IST, October 17th 2024