अपडेटेड 9 February 2025 at 08:16 IST
16 की उम्र में शादी, 18 की उम्र में तलाक... टीवी की इस विलेन ने अकेले की जुड़वां बेटों की परवरिश, कहा- 'पति छोड़कर चला गया'
Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया की निजी जिंदगी काफी कांटों भरी रही है। उनका 18 साल की उम्र में ही तलाक हो गया था। उन्होंने अकेले जुड़वां बेटों की परवरिश की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Urvashi Dholakia: टीवी की कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया की निजी जिंदगी काफी कांटों भरी रही है। वो केवल 16 साल की थीं जब उन्होंने शादी कर ली। फिर दो साल के अंदर-अंदर ही उन्होंने जुड़वां बेटों सागर और क्षितिज को जन्म दिया और 18 साल की उम्र तक तलाकशुदा भी हो गईं। उनके लिए इतनी कम उम्र में जुड़वां बच्चों को पालना आसान नहीं था। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने उन मुश्किल दिनों को लेकर बात की है।
उर्वशी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे तलाक के बाद 18 साल की एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ मिलकर सागर और क्षितिज की परवरिश की थी। फिर उनके बेटे जब आठ साल के हुए तो उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया।
उर्वशी ढोलकिया का तलाक पर छलका दर्द
उर्वशी ढोलकिया के मुताबिक, “वो काफी मुश्किल समय था। मुझे आखिरकार उनको बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा। वो मेरी मां का फैसला था, मेरा नहीं था। उन्होंने ही मुझे सिखाया (सिंगर मदर के लिए) कि उन लोगों को अपने पास रखके अनुशासनहीन जीवन देने से बेहतर है कि उनको हॉस्टल में डाल, उन्हें डिसिप्लिन लाइफ मिलेगी। आप उन्हें कभी भी समय नहीं दे पाएंगे, वे अनुशासनहीन हो जाएंगे। दादा-दादी कब तक करेंगे, क्योंकि उनकी भी उम्र हो रही है। तो मैं इससे सहमत हो गई”।
शुरू में एक्ट्रेस के लिए सबकुछ काफी मुश्किल था क्योंकि वो अपने दोनों बेटों को काफी मिस करती थीं। उन्होंने कहा- “पहले मुझे बहुत बुरा लगा था कि अलग हो रहे हैं हम लोग। मैं हर दिन बहुत रोती रहती थी कि मेरे बच्चे घर पर नहीं हैं। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं खुद भी घर पर नहीं हूं तो मेरी मां का फैसला एकदम ठीक था”।
Advertisement
उर्वशी ढोलकिया ने अपने जुड़वां बेटों की तारीफ की
चंद्रकांता फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज वो अपने जुड़वां बेटों को देखती हैं तो उन्हें काफी फख्र होता है। उनके दोनों बेटे जेंटलमैन हैं और उनमें आज काफी डिसिप्लिन आ चुका है। वो घर की जिम्मेदारी भी उठा लेते हैं और उन्हें पता है कि एक औरत के साथ कैसे रहा जाता है। वो चाय भी बना लेते हैं, खाना भी पका लेते हैं।
आपको बता दें कि कम उम्र में तलाक का दर्द झेलने वाली उर्वशी को मॉडल और टीवी एक्टर अनुज सचदेवा में फिर से प्यार मिला। दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन उनका ये रिश्ता भी टूट गया। अब एक्ट्रेस सिंगल मदर ही बने रहना चाहती हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 08:16 IST