अपडेटेड 22 May 2024 at 20:50 IST
Udne ki Aasha: नशे में धुत्त सचिन की वजह से शैली की पार्टी में हुई बेइज्जती, नया प्रोमो जारी
Promo में शैली असहाय महसूस करती है और सचिन से कहती है कि वह उसे निर्दोष साबित करें और बताएं कि वह उसकी पत्नी है, लेकिन नशे में धुत्त सचिन कुछ नहीं बोलता।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Udne Ki Aasha: शो 'उड़ने की आशा' के नए प्रोमो में सचिन (कंवर ढिल्लों) की वजह से शैली (नेहा हरसोरा) नई परेशानी में पड़ती नजर आ रही हैं।
प्रोमो में शैली असहाय महसूस करती है और सचिन से कहती है कि वह उसे निर्दोष साबित करें और बताएं कि वह उसकी पत्नी है, लेकिन नशे में धुत्त सचिन कुछ नहीं बोलता। यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिन और शैली के जीवन में आगे क्या नाटक होने वाला है।
सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, कंवर ने बताया, "हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि सचिन, शैली को एक पार्टी में ले जाता है, जहां वह नशे में धुत हो जाता है और उसी वक्त मकान मालकिन आती हैं, जो गलती से शैली को कोई और समझ लेती है। शैली सफाई देने की कोशिश करती है, लेकिन सचिन नशे में होने के चलते कुछ बोल नहीं पाता और बता नहीं पाता कि शैली उसकी पत्नी है। उसकी चुप्पी से कई गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। इन गलतफहमियों के चलते शैली की जमकर बेइज्जती होती है और वह पार्टी से चली जाती है। जब पार्टी के बाद सचिन और शैली का फिर से आमना-सामना होता है, तो दोनों एक-दूसरे से जमकर लड़ते हैं। दर्शकों के लिए यह ड्रामा देखना दिलचस्प होगा।"
'उड़ने की आशा' स्टार प्लस पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर' की हटकर होगी कहानी, भंसाली ने फिल्म को लेकर बहुत कुछ बता दिया!
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 20:50 IST