अपडेटेड 16 February 2024 at 14:43 IST
टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, नहीं रहीं कविता चौधरी...उड़ान वाली IPS अफसर; कैंसर से थीं पीड़ित
Kavita Chaudhary Died: एक्ट्रेस कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kavita Chaudhary Died: एक्ट्रेस कविता चौधरी ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गुरुवार रात उन्होंने अमृतसार में आखिरी सांस ली। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। कविता को दूरदर्शन के टीवी सीरियल 'उड़ान' और 'योर ऑनर' के लिए जाना जाता है। इन धारावाहिकों से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी।
कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने जानकारी दी कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार अमृतसर में ही किया जा रहा है। वहीं, कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं और एक लम्बे वक्त से उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में उनके निधन से उनके फैंस सदमे में हैं।
आईपीएस के किरदार से मिली पहचान
कविता चौधरी को सीरियल 'उड़ान' में आईपीएस अधिकारी कल्याणी के किरदार के लिए जाना जाता है। उनका ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ था कि बच्चा-बच्चा भी उनके नाम से वाकिफ हो गया था। खास बात ये है कि कविता ने इस शो का लेखन और निर्देशन भी किया था। ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी बनी थीं। इसके अलावा कविता ने 'योर ऑनर' और 'आईपीएस' डायरीज जैसे शो भी बनाए थे।
सर्फ के विज्ञापनों से हुईं पॉपुलर
कविता एक मंझी हुईं एक्ट्रेस तो थी हीं लेकिन उनके एक ऐड से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। ये एक सर्फ का विज्ञापन था, जो 1980 के आखिर में आया था, इसमें कविता ने हाउसवाइफ ललिता जी का किरदार अदा किया था। इस ऐड के बाद वह काफी मशहूर हो गई थीं।
Advertisement
बहरहाल, कविता चौधरी के निधन से जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में हैं वहीं उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा है। एक्ट्रेस के निधन से हर तरफ शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें : SBI Clerk Prelims Result 2024: जारी हुआ एसबीआई क्लर्क एग्जाम का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 13:58 IST