अपडेटेड 5 August 2024 at 21:15 IST

सावन सोमवार पर शिव भक्ति में डूबे टीवी के सितारे, निया शर्मा से शिवांगी जोशी तक ने इस तरह की पूजा

अभिनेत्री शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और निया शर्मा (Nia Sharma) ने सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर में भगवान की आराधना की।

Sawan Somwar
शिव भक्ति में डूबे टीवी के सितारे | Image: instagram

Sawan Of TV Stars: अभिनेत्री शिवांगी जोशी और निया शर्मा ने सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर में भगवान की आराधना की। निया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शिवलिंग पर 'दूध अभिषेक' करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 'ओम नमः शिवाय' का मधुर बैकग्राउंड स्कोर बज रहा था। निया बिना मेकअप के और खुले बालों के साथ एक साधारण लाल ड्रेस में दिखाई दीं, जिसमें वह एक शांत और भक्तिमय लुक में नजर आईं।

इस बीच, शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शिवलिंग की तस्वीर शेयर की, जिसमें बैकग्राउंड में आध्यात्मिक धुन 'नमो नमो' बज रही थी, जो इस अवसर के पवित्र सार को पूरी तरह दर्शा रही थी।

श्रावण मास में चंद्रमा के चरण के 14वें दिन मनाया जाने वाला सावन शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित एक पूजनीय पर्व है। सावन के सोमवार के दौरान, भक्त सुबह से देर शाम तक कठोर उपवास रखते हैं, विभिन्न तरह के अनुष्ठान करते हैं। भगवान से प्रार्थना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

पेशेवर मोर्चे पर निया शर्मा वर्तमान में 'सुहागन चुड़ैल' और 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' शो में नजर आ रही हैं। फंतासी थ्रिलर 'सुहागन चुड़ैल' में देबचंद्रिमा सिंघा रॉय और जैन इबाद खान भी हैं।

Advertisement

'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में निया का मुकाबला कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह जैसे लोकप्रिय नामों से है।

शिवांगी ने 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बेइंतेहा', 'बेगूसराय' और 'बालिका वधू 2' में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन में भी हिस्सा लिया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… श्रद्धा कपूर के कदम से सनसनी, BF राहुल मोदी संग ब्रेकअप की अटकलें तेज

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 21:15 IST