अपडेटेड 15 August 2024 at 23:28 IST
मालदीव में लगा टीवी सितारों का जमावड़ा, कनिका-अदिति और चेतना पांडे एन्जॉय कर रहे हैं छुट्टियां
अभिनेत्री कनिका मान, अदिति शर्मा और चेतना पांडे इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की फोटो शेयर की हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

TV Stars Enjoying Holidays In Maldives: अभिनेत्री कनिका मान, अदिति शर्मा और चेतना पांडे इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की फोटो शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री अदिति के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कनिका के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों अपने बाथरोब में रिसॉर्ट में खुलकर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो की टैगलाइन है ‘जब आपकी उम्र गंभीर होने की हो, लेकिन आप गंभीर नहीं हैं।’ कनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। स्निपेट में हम उन्हें रिसॉर्ट में आराम करते हुए देख सकते हैं, जिसमें खूबसूरत समुद्र का नजारा है।
स्टोरीज सेक्शन में कनिका ने बार्बी पिंक कलर की टी-शर्ट पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। वह मालदीव में कुछ वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। इसमें कनिका, अदिति और चेतना मिरर सेल्फी के लिए पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीर में चेतना एक छोटी सफेद स्लीवलेस ड्रेस में, कनिका एक लाल हॉल्टर नेक ड्रेस में और अदिति एक हरे रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
वहीं अपने फैंस के लिए चेतना ने मालदीव के समुद्र की एक खूबसूरत पृष्ठभूमि के सामने लाल बिकनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। कनिका को जी टीवी के शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में उनके दोहरे किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' में भाग लिया है। अदिति को 'कलीरें', 'ये जादू है जिन्न का!', 'रब से है दुआ' जैसे टीवी शो में उनके काम के लिए जाना जाता है और वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा थीं।
Advertisement
चेतना 'ऐस ऑफ स्पेस 1', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' और 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' की प्रतियोगी रही हैं। वह वेब सीरीज 'होम: इट्स ए फीलिंग', 'क्लास ऑफ 2020' और फिल्म 'दिलवाले' में भी नजर आ चुकी हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 23:28 IST