अपडेटेड 15 August 2024 at 13:57 IST

टीवी कलाकार फहमान खान को स्वतंत्रता दिवस पर याद आया बचपन

प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर फहमान खान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी बचपन की यादों को आईएएनएस से साझा किया।

fahmaan khan
फहमान खान | Image: instagram

प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर फहमान खान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी बचपन की यादों को आईएएनएस से साझा किया।

फहमान ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया “मुझे याद है कि जब हम घर पर होते थे तो वहां झंडा फहराया जाता था और फिर हम राष्ट्रीय गान गाते थे। हम तमाम पकवानों का भी लुत्फ उठाया करते थे। एक बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पोल पर लगा झंडा नहीं खुल रहा था, मैं पेड़ पर चढ़ने में माहिर था मैंने तुरंत पोल पर चढ़कर झंडा खोल दिया। मुझे याद है कि पूरी के बिल्डिंग लोग वहां थे और सभी मुझ से खुश थे।”

उन्होंने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से एकजुट होकर एक साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि हम इस दिन को क्यों मना रहे हैं। यह देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। हमें बार बार इस बात पर विचार करना चाहिए कि हम इस दुनिया में जाति और धर्म के आधार पर खुद को विभाजित न करें। हम एक हैं, एक देश हैं। हमें ऐसा ही जीना चाहिए। एकजुट रहना चाहिए। मुझे लगता है कि एकजुट रहना और एक साथ प्रगति करना महत्वपूर्ण है।"

Advertisement

बता दें, फरमान ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उससे पहले उन्होंने थियेटर कलाकार के रूप में नौ साल से अधिक समय तक काम किया। उनका छोटे परदे पर सफर 2015 में “ये वादा रहा” में एक कैमियो रोल से शुरू हुआ। इसके बाद, उन्होंने 2018 के शो “कुंडली भाग्य” में भी एक कैमियो रोल किया था।

अभिनेता ने “क्या कसूर है अमला का”, “इश्क में मरजावां” और “मेरे डैड की दुल्हन” में अपनी आकर्षक भूमिकाओं की वजह से खूब प्रसिद्धि बटोरी। इसके बाद, उन्होंने “अपना टाइम भी आएगा”, “इमली” और “प्यार के सात वचन धर्मपत्नी” जैसे लोकप्रिय शो में मुख्य भूमिका निभाई।

Advertisement

इस 33 वर्षीय स्टार ने 2022 में निर्देशन की दुनिया में तब कदम रखा, जब उन्होंने तबिषा पाहा द्वारा गाए संगीत वीडियो “इश्क हो गया” का निर्देशन किया, इसमें वो सुम्बुल तौकीर के साथ दिखे। फिलहाल वो अभिनय“कृष्णा मोहिनी” शो में दिख रहे हैं, इसमें उन्होंने आर्यमान मेहता की भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ेंः Stree 2 का जबरदस्त क्रेज, हर घंटे बिक रहे 40 हजार टिकट, राजकुमार-श्रद्धा स्टारर बना रही रिकॉर्ड!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 13:57 IST