अपडेटेड 9 March 2024 at 19:25 IST

ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने ढाया कहर, बिंदी और गजरे में दिखाई दिलकश अदाएं

Aishwarya Sakhuja: वीडियो में एक्ट्रेस को काले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है। उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया।

Aishwarya Sakhuja Saree Look
ऐश्वर्या सखुजा का साड़ी लुक | Image: Instagram

TV Actress Aishwarya Sakhuja: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा नाग ने 'भारतीयता' का जश्न मनाते हुए साड़ी में एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'सास बिना ससुराल' और 'मैं ना भूलूंगी' में अपने काम के लिए मशहूर हैं।

एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की। वीडियो में एक्ट्रेस को काले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है। उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया।

एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की लिपस्टिक, स्मोकी आंखें और मैरून बिंदी के साथ अपने मेकअप को म्यूट रखा। उनके बाल बंधे हैं और गजरा लगा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पुरा करने के लिए गोल्डन चूड़ियां, गोल्ड और रेड इयररिंग को चुना।

एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन दिया, ''भारतीयता का जश्न मनाना... जहां साड़ी परंपरा की कहानियां सुनाती है, गजरा इतिहास की सुगंध देता है, आभूषण कल्चर रिचनेस को प्रतिबिंबित करते हैं और बिंदी टाइमलेस ग्रेस का प्रतीक है।''

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 19:25 IST