अपडेटेड 26 October 2020 at 14:31 IST
ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुई टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने रविवार को खुद इसकी जानकारी दी और बताया कि ‘सावधान इंडिया’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘मां वैष्णोदेवी’ जैसे शो में काम करने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस और फैसल नामक व्यक्ति को 99 ग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एएनआई के मुताबिक, मुंबई जोनल यूनिट ने शनिवार को वर्सोवा में उनकी गिरफ्तारी की जब वह कथित तौर पर ड्रग्स रिसीव कर रही थी। एजेंसी ने ड्रग्स बरामद कर लिए हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।
बता दें कि इससे पहले, NCB ने दो अन्य टीवी अभिनेताओं अबीगेल पांडे और सनम जौहर के खिलाफ FIR दर्ज की थी। कथित तौर पर उनके घर पर छापेमारी के दौरान, ड्रग्स जब्त किया गया था। NCB ने एक टॉप प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने वाले एडिटर को भी गिरफ्तार किया था।
बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक में NCB की जांच
Advertisement
ग़ौरतलब है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में शुरु हुई ये जांच पूरे बॉलीवुड में फैल चुकी है जिसमें बीते दिनों में कई बड़े कलाकारों से पूछताछ की गई। सुशांत की दो को-स्टार्स सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी NCB ने ड्रग जांच के संबंध में पूछताछ की थी। वही उनकी तीसरी को-स्टार सपना पब्बी को एजेंसी समन भेज चुकी है।
दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत सिंह को भी ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद ग्रिल किया गया था। वही, एजेंसी पहले दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश, KWAN की टैलेंट मैनेजर जया साहा, KWAN के संस्थापक ध्रुव चिटगोपेकर, निर्माता मधु मंटेना और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के भी बयान दर्ज कर चुकी है।
Advertisement
गौरतलब है कि सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एक महीने तक ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद जेल में रखा गया था। उन्हें अब जमानत मिल चुकी है लेकिन उनका भाई शौविक अभी भी NCB की हिरासत में है। वही हाल ही में, एजेंसी ने एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिडेस के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिडे को गिरफ्तार किया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 October 2020 at 14:27 IST