अपडेटेड 15 February 2024 at 10:39 IST
अबू धाबी में भव्य-दिव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन, दर्शन करने पहुंचे जेठालाल; कह दी ये बड़ी बात
Dilip Joshi in Abu Dhabi: टीवी के 'जेठालाल' दिलीप जोशी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर को लेकर उत्साह जताया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dilip Joshi in Abu Dhabi: मशहूर एक्टर दिलीप जोशी भी उन भारतीयों में शामिल थे जो अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे। दिलीप जोशी को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह 14 फरवरी को यूएई पहुंचे जहां उन्होंने बीएपीएस मंदिर को लेकर खुशी जताई।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। इस ऐतिहासिक मौके पर भारत से कई मशहूर कलाकार पहुंचे थे जिनमें दिलीप जोशी के साथ साथ अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, शंकर महादेवन भी शामिल थे।
बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे दिलीप जोशी
टीवी के जेठालाल ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यहां के राजा का दिल बहुत बड़ा है जिन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए जमीन और इजाजत दी।
दिलीप जोशी के मुताबिक- “यहां देखने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा कि यहां इतना सुंदर बीएपीएस हिंदू मंदिर बन गया है। जब इसकी नींव रखी गई थी, तब भी मैं यहां आया था। तब पीएम मोदी आए थे और भगवान की कृपा से आज भी यहां रहने का मौका मिला है। आज भी पीएम मोदी आ रहे हैं। इस धरती पर इतना सुंदर हिंदू मंदिर बना है, ये देखकर भी यकीन नहीं हो रहा है। ये सचमुच भगवान का चमत्कार है”।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा- “यहां के जो राजा हैं, उनका दिल कितना बड़ा है। उन्होंने सामने से इतनी बड़ी जगह दी, मंदिर बनाने की इजाजत दी। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस मंदिर से दुनियाभर में सद्भाव का संदेश जाए”।
#WATCH | Abu Dhabi: On BAPS temple, Actor Dilip Joshi says "Even after seeing this, it is difficult to believe that such a beautiful BAPS temple has been constructed. I was present here when the foundation stone of this temple was laid by PM Modi. The Ruler of Dubai has a big… pic.twitter.com/4PIQJ2SMIQ
— ANI (@ANI) February 14, 2024
अक्षय कुमार ने खुद को बताया सौभाग्यशाली
बता दें कि अक्षय कुमार ने भी मंदिर के उद्घाटन समोराह से एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मंदिर की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी भी हल्की सी झलक दिख रही है। इसके साथ खिलाड़ी कुमार ने लिखा- ‘अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। क्या ऐतिहासिक पल है’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 10:28 IST