अपडेटेड 17 September 2021 at 20:13 IST
The Kapil Sharma Show: अनुराधा पौडवाल का असली नाम पूछने पर कपिल को मिला करारा जवाब, देखें वीडियो
'द कपिल शर्मा शो' में के अगले एपिसोड में अनुराधा पौडवाल, कुमार शानू और उदित नारायण नजर आएंगे। तीनों दिग्गज के पहुंचने पर शो में कई तरह के मजाक होते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

टीवी पर इन इन दिनों द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) लगातार सुर्खियों में है। शो फिर से शुरू होते ही अपने दर्शकों को मनोरंजन का पूरा साधन दे रहा है। इस शो में अब तक कई बड़े हस्तियों ने दस्तक दी है, जिसमें सभी मस्ती करते हुए नजर आए हैं। हाल ही में शो में जानीमानी हस्ती , अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) कुमार शानू (Kumar Sanu) और उदित नारायण (Udit Narayan) अगले एपिसोड में नजर आएंगे। अपनी सुरीली आवाजों के लिए मशहूर तीनों कपिल और उनकी टीम के साथ खूब मस्ती करेंगे। हाल ही में सोनी टीवी ने शो के अगले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुराधा पौडवाल ने कपिल शर्मा को अलका से अनुराधा में अपना नाम बदलने के बारे में पूछे जाने पर करारा जवाब दिया।
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा ने बताया कि अनुराधा पौडवाल का असली नाम पहले अलका था। अनुराधा नाम कैसे अस्तित्व में आया यह बताते हुए गायिका ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया। हालांकि, अपने जवाब में कुछ हास्य जोड़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह तब उदित नारायण से नहीं मिली थी। उदित ने फिर उनसे पूछा कि अगर वह उससे पहले मिल जाती तो क्या करतीं, जिस पर अनुराधा कहती हैं वह अपना नाम अलका रख लेती।
“दिल है कि मानता नहीं” फिल्म में दी थी आवाज
अनुराधा पौडवाल वर्षों से बॉलीवुड की एक प्रमुख पार्श्व गायिका रही हैं और उन्होंने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने 1991 की फिल्म “दिल है कि मानता नहीं” के सभी गानों को अपनी आवाज दी। उन्हें इस फिल्म के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। वह 1990 की फिल्म, आशिकी में अपने नंबर के लिए भी जानी जाती हैं और फिल्म से नजर के सामने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। अनुराधा पौडवाल से पहले, कुमार शानू और उदित नारायण द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए हैं।
Advertisement
सैफ अली खान आएंगे नजर
Advertisement
द कपिल शर्मा शो में शनिवार 18 सितंबर को होने वाले इस एपिसोड में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम सहित “भूत पुलिस” के सितारे नजर आएंगे।
#BhootPolice ke saath thoda naach-gaana toh chalta hai! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/lKHqm8PcVr
— sonytv (@SonyTV) September 16, 2021
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता 2' बॉयकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'पूरी तरह दर्शकों की इच्छा पर निर्भर है'
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 17 September 2021 at 20:04 IST