अपडेटेड 11 August 2025 at 22:30 IST

The Great Indian Kapil Show: 'शान भाई जादू की झप्पी देते हैं, उदित सर तो जादू ही...', कपिल शर्मा ने किसिंग कंट्रोवर्सी पर यूं लिए मजे

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड में कपिल शर्मा उदित नारायण के किसिंग कंट्रोवर्सी वाले मामले पर मजे लेते दिखेंगे। शो का प्रोमो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show | Image: Instagram

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार गेस्ट बनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स पहुंचेगें। शो के सामने आए प्रोमो में मेहमानों संग कपिल की मस्ती की झलक है जो लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर रही है। इस एपिसोड में शान, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी और नीति मोहन नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। इसमें जहां कपिल शर्मा सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं। वहीं जज की कुर्सी पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह जमकर ठहाके लगाते हैं। इस बार के गेस्ट के साथ कपिल ने ऐसी मस्ती की जो जमकर वायरल हो रही है।

उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी पर कपिल ने लिए मजे

इस एपिसोड में कपिल शर्मा सिंगर उदित नारायण के किसिंग कंट्रोवर्सी वाले मामले पर मजे लेते दिखे। उन्होंने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कह डाला जिस पर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। जी हां, कपिल ने कहा कि शान और उदित नारायण के बड़ी संख्या में फैंस हैं। ऐसे में जहां शान अपने चाहनेवालों को जादू की झप्पी देते हैं, वहीं उदित तो जादू ही कर देते हैं।

‘…उदित सर तो जादू ही कर देते हैं’

दरअसल, प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा शान और उदित नारायण की गायकी की तारीफ करते देखे गए। उन्होंने कहा, 

Advertisement

'शान भाई और उदित सर, दोनों हंसते-हंसते गाते हैं। दोनों से ही मिलने फैंस स्टेज तक आते हैं। ये बात अलग है शान भाई जादू की झप्पी देते हैं और उदित सर तो जादू ही कर देते हैं।'

कपिल ने सिद्धू को भी नहीं छोड़ा

इतना ही नहीं, कपिल ने आगे नवजोत सिंह सिद्धू को भी नहीं छोड़ा। प्रोमो में आगे सिद्धू कहते दिखाई दिए, 'इश्क जिनको हैं वतन से, खुद ही को मिटाते रहेंगे। शम्मा महफिल में जमती रहेगी, परवाने और भी आते रहेंगे।' इसी को कंटीन्यू करते हुए कपिल शर्मा ने उनकी चुटकी ली। कपिल ने कहा, 'शम्मा भले ही जलती रहे, परवाने और भी आते रहेंगे। जैसे ही कैमरा हटा, हम अर्चना का हाथ दबाते रहेंगे।' इसके बाद सभी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं।

उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी 

बता दें कि उदित नारायण ने फीमेल फैन को मंच से लिप किस किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद सिंगर की जमकर आलोचना हुई थी। फिलहाल शो का प्रोमो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga: Hina Khan के 'प्रेग्नेंट' पति ने थामा बेबी बंप, लगाते दिखे पोंछा, हैरान रह गए सभी
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 22:30 IST