अपडेटेड 3 January 2026 at 12:58 IST

TMKOC: धर्मेंद्र की याद में सजेगी गोकुलधाम सोसायटी, खास अंदाज में 'ही-मैन' को किया जाएगा याद, नए साल वाला एपिसोड होगा दिलचस्प

TMKOC का न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को समर्पित होगा। गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य ही-मैन के आइकॉनिक किरदारों में नजर आएंगे। इस तरह से वो भारतीय सिनेमा में उनके अमिट योगदान को याद करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Taarak mehta ka ooltah chashmah
Taarak mehta ka ooltah chashmah | Image: Republic

TMKOC: बॉलवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले साल दुनिया को अलविदा कह गए। उन्हें खोने का गम अब भी उनके चाहनेवालों में है। कई टीवी शोज में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा चुकी है। इसी कड़ी में अब छोटे पर्दे के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उनकी लेगेसी को याद किया जाएगा।

TMKOC के अपकमिंग एपिसोड में नए साल का जश्न मनने वाला है। ये खास एपिसोड बॉलीवुड के ही-मैन को समर्पित होगा। इसमें शो के सभी किरदारों के जरिये धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

नए साल का एपिसोड होगा स्पेशल

शो के सामने आए प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है। इसमें टप्पू सेना नए साल की पार्टी थीम का आइडिया लेकर भिड़े के पास पहुंचती है। टप्पू बताता है कि वो 31 दिसंबर सभी के पसंदीदा एक्टर धर्मेंद्र को याद करके मनाया जाएगा। उनकी याद में जबरदस्त प्रोग्राम का आयोजन होगा जिसमें ढेरों मस्ती होगी। भिड़े को ये सुझाव काफी पसंद आता है और वो टप्पू सेना को इसे मैनेज करने की इजाजत दे देते हैं।

धर्मेंद्र के आइकॉनिक लुक में दिखेंगे सदस्य

ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य धर्मेंद्र के आइकॉनिक लुक में दिखाई देंगे। वे एक्टर के एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामे से भरे सफर को अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे।

Advertisement

TMKOC संग धर्मेंद्र का नाता पुराना

जान लें कि साल 2013 में धर्मेंद्र TMKOC शो में फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया था। धर्मेंद्र को याद करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा कि उनकी सादगी, मुस्कान और अभिनय की ईमानदारी हमेशा याद की जाएगी। उन्होंने बताया कि बचपन में देखी गई उनकी फिल्में आज भी उनके दिल में बसी हैं और ये एपिसोड उसी भावना का एक प्रतीक होगा।

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को हुआ था निधन 

बता दें कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हुआ था। उन्होंने 89 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उन्होंने दो शादियां कीं, पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी हैं। पहली शादी से दिवंगत एक्टर को चार बच्चे (सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल, अजीता देओल) और दूसरी से दो (ईशा देओल और अहाना देओल) हुए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: KBC 17 Finale: 'केबीसी सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि...', आखिरी एपिसोड में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, दर्शकों का यूं जताया आभार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 12:57 IST