अपडेटेड 18 May 2024 at 19:49 IST

Cannes के रेड कार्पेट पर गोल्ड गाउन में उतरीं 'तारक मेहता' स्टार दीप्ति साधवानी, लगीं गजब की खूबसूरत

Designer निकिता टंडन द्वारा डिजाइन किया गया गोल्ड सेक्विन गाउन एम्ब्रॉइडरी से सजाया गया था और यह 222 घंटों में बनकर तैयार हुआ।

Deepti Sadhwani at Cannes Red Carpet
कान्स रेड कार्पेट पर दीप्ति साधवानी | Image: Instagram

Deepti Sadhwani Cannes Look: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (टीएमकेओसी) फेम एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं। वह रेड कार्पेट पर थाई-हाई स्लिट ऑफ-शोल्डर गोल्ड सेक्विन गाउन पहनकर उतरीं। उन्होंने कान के चौथे दिन फिल्म 'ओह कनाडा' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।

'मिस नॉर्थ इंडिया' का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की। डिजाइनर निकिता टंडन द्वारा डिजाइन किया गया गोल्ड सेक्विन गाउन एम्ब्रॉइडरी से सजाया गया था और यह 222 घंटों में बनकर तैयार हुआ।

गाउन को मैचिंग प्लेन लॉन्ग केप के साथ पेयर किया गया था। उनका मेकअप भी पूरी तरह से ग्लॉसी और गोल्डन था। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने टॉप पोनीटेल बनायी हुई थी।

दीप्ति ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज बस एन्जॉय किया.. स्माइल और साइन... कान में मेरा तीसरा रेड कार्पेट लुक।"

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'नजर हटी दुर्घटना घटी', 'रॉक बैंड पार्टी' के साथ-साथ कुछ म्यूजिक वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: बागपत से फैशन सेंसेशन नैन्सी ने Cannes के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, 20 किलो का पहना गाउन

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 19:49 IST