Advertisement

अपडेटेड 26 October 2024 at 21:15 IST

Surbhi Jyoti Wedding: 'मेहंदी शगना दी...' सुरभि के हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, Photos

Surbhi Jyoti Mehendi Photos: TV की 'नागिन' सुरभि ज्योति जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Surbhi Jyoti Sumit Suri Wedding
सुरभि ज्योति-सुमित सुरी शादी | Image: instagram

Surbhi Jyoti Mehendi Ceremony Photos: कुछ महीनों बाद एक बार फिर से मनोरंजन जगत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जिसकी शुरुआत टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) से हो रही है। दिवाली के पहले एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अपनी शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद मुहर लगाई है। वहीं उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अब एक्ट्रेस ने मेहंदी की तस्वीरें (Surbhi Jyoti Mehendi Ceremony Photos) फैंस के साथ साझा की हैं।

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti Wedding) ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए पहले तो प्री-वेडिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। वहीं अब एक्ट्रेस ने पिया के नाम वाली मेहंदी की झलक फैंस को दिखाई है। आइए देखते हैं सुरभि ज्योति की मेहंदी (Surbhi Jyoti Mehandi Photos) की खूबसूरत तस्वीरें...

सुरभि की मेहंदी को प्यार से निहारते नजर आए सुमित

सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Surbhi Jyoti Instagram) में एक साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिया के नाम की मेहंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं इन फोटोज में सुमित सूरी भी दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज में एक तरफ जहां सुमित अपनी दुल्हनिया की मेहंदी (Mehandi) को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दोनों खुशी के डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

मेहंदी सेरेमनी में ट्विनिंग करता दिखा कपल

मेहंदी सेरेमनी में सुरभि ने ग्रीन कलर का पटियाला सूट पहना हुआ था, वहीं सुमित भी ट्विनिंग करते दिखाई दिए। होने वाले दूल्हे ने भी ग्रीन रंग का कुर्ता पायजामा पहना था। मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेहंदी शगुना दी...' दोनों की शादी से फैंस भी काफी खुश हैं और कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

इस दिन सात फेरे लेंगी Surbhi Jyoti

इसके पहले सुरभि ज्योति और सुमित सूरी (Surbhi Jyoti Sumit Suri Wedding Date) ने दिवाली फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की थी। इन तस्वीरों में भी दोनों एक-दूसरे के साथ कोजी होते दिखे थे। आपको बता दें कि कपल ने किसी रॉयल पैलेस की बजाय उत्तराखंड (Uttarakhand) की खूबसूरत वादियों के बीच शादी रचाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस रविवार 27 अक्टूबर, 2024 को जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) में सुमित सूरी संग सात फेरे लेंगी। वहीं कपल की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। 

यह भी पढे़ं… Gurmeet Choudhary ने वर्कआउट से पहले खाई स्वीट डिश, फिर...

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 21:15 IST