अपडेटेड 30 October 2024 at 12:42 IST
नई दुल्हनिया सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की नई तस्वीरें, दिखाई संगीत की झलक
टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सुरभि ने शादी की तस्वीरों के बाद अब संगीत की तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को झलक दिखलाई है। तस्वीरों में अभिनेत्री परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सुरभि ने शादी की तस्वीरों के बाद अब संगीत की तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को झलक दिखलाई है। तस्वीरों में अभिनेत्री परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी की नई तस्वीरों को शेयर कर सुरभि ने कैप्शन में लिखा 'खुशी की लय, प्यार की धड़कन और संगीत की रात।'
इसके साथ अभिनेत्री ने प्रशंसकों से अपनी ड्रीम टीम का भी परिचय करवाया है। तस्वीरों में सुरभि परिवार और दोस्तों के साथ संगीत की रात का आनंद लेती नजर आ रही हैं। अपने साथी सुमित सूरी के साथ भी वह जमकर नाचती नजर आ रही हैं।
इस दौरान सुरभि ने नीले रंग की पोशाक और सुमित नारंगी रंग की पोशाक में नजर आ रहे हैं। साझा की गई तस्वीरों में यह जोड़ा साथ में डांस करता नजर आ रहा है। सुरभि की शादी की हर एक झलक को लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री की ताजा तस्वीरों पर उनके प्रशंसकों के साथ ही मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने भी प्यार लुटाया।
Advertisement
इससे पहले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने सुरभि ज्योति को शादी की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और हल्दी की तस्वीरों संग प्यारा नोट लिखकर बधाई दी। अभिनेत्री को बधाई देने के लिए करण सिंह ने लिखा ‘बधाई सुरभि ज्योति और सुमित! आपको जीवन भर आनंद, मस्ती, हंसी और शानदार जीवन की शुभकामनाएं! आपको ढेर सारा प्यार!’
इससे पहले रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी और शादी की तस्वीरें प्रशंसकों के साथ साझा की। सुरभि ने हल्दी की तस्वीरों की झलक के साथ कैप्शन में लिखा ‘येलो लव अफेयर’ (प्यार का यलो मामला)। वहीं, शादी की तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा 'शुभ विवाह'।
Advertisement
शादी में सुरभि ने लाल रंग का लहंगा तो सुमित ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था।
उल्लेखनीय है कि सुरभि और सुमित रविवार को (27 अक्टूबर) अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सुरभि पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज ‘अखियां ते दूर जाए ना’ में भी काम किया है।
सुरभि रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। ‘नागिन 3’ में उन्होंने नागिन का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम बेला सहगल था और इस भूमिका के साथ वह पूर्ण रूप से छा गई थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 12:42 IST