अपडेटेड 28 November 2024 at 13:47 IST
सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की खूबसूरत वीडियो, हर रस्म की दिखाई झलक
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सुरभि ज्योति ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शादी की हर एक रस्म शामिल है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सुरभि ज्योति ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शादी की हर एक रस्म शामिल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “एक महीना बीत गया और ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो।“
वीडियो में सुरभि पति सुमित सूरी के साथ सभी रस्मों को खूबसूरत अंदाज में निभाती नजर आ रही हैं। लाल जोड़े में तैयार सुमित की दुल्हनिया हर रस्म को निभाने के दौरान कभी भावुक तो कभी काफी खुश नजर आ रही हैं।
‘कुबूल है’ फेम सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट पोस्ट को प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने ससुराल में पहली रसोई की झलक भी दिखाई थी।
ज्योति ने लिखा, “पहली रसोई”। तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ उनके पति सुमित भी नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया था। बैंगनी रंग के अनारकली सूट में अभिनेत्री खूबसूरत पोज देती नजर आईं। इससे पहले अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी। शादी में सुरभि ने लाल रंग का लहंगा और सुमित ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था। सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर को जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा था।
Advertisement
सुरभि के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाले दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हुईं सुरभि ‘नागिन 3’ में भी अपने काम को लेकर काफी पसंद की गईं। 'नागिन 3' में अभिनेत्री का नाम 'बेला सहगल' था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 November 2024 at 13:47 IST